Baaghi 4 Trailer Release Date Announced: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। उनकी इस फिल्म के निर्देशन की कमान ए हर्ष ने संभाली है, जिन्हें ‘भजरंगी’ और ‘वेधा’ जैसी कन्नड़ फिल्मों के लिए जाना जाता है।
Baaghi 4 Trailer Release Date Announced: बॉलीवुड एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। शुक्रवार को फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए साफ कर दिया गया कि ‘बागी 4’ का ट्रेलर कल सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बागी 4 का ट्रेलर कब होगा रिलीज
सामने आए पोस्टर में संजय, टाइगर, सोनम और हरनाज को खून से लथपथ देखा जा सकता है। ‘बागी 4’ का ट्रेलर 30 अगस्त को सुबह 11.11 बजे रिलीज होगा, वहीं यह फिल्म 5 सितंबर, 2025 को दर्शकों के बीच आएगी। इस फिल्म के जरिए मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं, वहीं संजय इसमें एक खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।
View this post on Instagram
बताते चलें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म बागी 4 का प्रमोशन कर रहे हैं। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर अपने फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
ये भी पढे-
‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari ’ का मजेदार है टीजर, बाहुबली बन वरुण धवन जाह्नवी संग करेंगे रोमांस
इस बार टाइगर अपने प्यार की खातिर पूरी दुनिया से लड़ते दिखाई देंगे। फिल्म में हरनाज संधू, टाइगर के लव इंटरेस्ट यानी रॉनी की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं।
ये भी पढे-
Param Sundari Review: सादगी, मोहब्बत और अहसास, सिड-जाह्नवी की केमिस्ट्री ने जीता दिल