जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तबाही, 3 लोगों की मौत, 4 लापता

Ramban-Reasi Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई है. इस बार रामबन में बादल फटा है और रियासी में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है.

Ramban-Reasi Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। आसमान से आफत टूट पड़ी है। रियासी जिले में शनिवार तड़के बादल फटने से हुए भूस्खलन ने एक परिवार पर कहर बरपा दिया। महोर क्षेत्र के एक घर पर अचानक भूस्खलन हुआ जिससे मकान ढह गया और पूरा परिवार मलबे में दब गया। अधिकारियों के अनुसार, परिवार के सातों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को मलबे से निकालने में तीन से चार घंटे लग गए।

रामबन के गडग्राम में बादल फटने की हुई घटना

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि राजगढ़, रामबन के गडग्राम में बादल फटने की घटना हुई है। तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, लापता लोगों की तलाश जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय अधिकारी पहुंचे हुए हैं।

रियासी में बादल फटने से 7 की मौत

वहीं, दूसरी ओर रियासी जिले के माहौर इलाके में बादल आसमान से आफत बरसी है। माहौर इलाके के बद्दर गांव में बीती रात बदल फटने से 7 लोगों की मौत हुई है। माहौर क्षेत्र के विधायक मोहम्मद खुर्शीद ने बताया कि वहां रात को परिवार सो रहा था। उन के घर पर पूरा मलबा आ गया और नीचे दब गए।  उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया और सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। यह एक गरीब परिवार था।

ये भी पढ़े-

वैष्णो देवी मार्ग पर लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत; जम्मू का देश से रेल-सड़क संपर्क टूटा

बता दें कि 14 अगस्त को चिसोती में बादल फटने से 65 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर तीर्थयात्री थे और 100 से अधिक घायल हो गए थे। तीन दिन बाद कठुआ जिले में अचानक आई बाढ़ में पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जबकि मंगलवार को रियासी जिले में वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किश्तवाड़ जिले के चिसोती गांव में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए 24 अगस्त को जम्मू का दौरा किया था।

ये भी पढ़े-

Doda Cloudburst News: जम्मू-कश्मीर में फिर तबाही, डोडा में बादल फटने से 3 लोगों की मौत