पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Kalyan Singh Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पद्म विभूषण से सम्मानित कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर आज देशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ‘बाबूजी’ के नाम से प्रसिद्ध कल्याण सिंह को याद करते हुए नेताओं ने उनके सुशासन, रामभक्ति और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा में दिए योगदान को सराहा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “सुशासन के प्रतीक, पद्म विभूषण श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। उन्होंने भय और अपराध-मुक्त शासन की नींव रखकर उत्तर प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत की पुनर्स्थापना के लिए उन्होंने कभी मूल्यों से समझौता नहीं किया और इसके लिए सत्ता त्यागने से भी पीछे नहीं हटे।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कल्याण सिंह आम जनमानस से जुड़े एक असाधारण और लोकप्रिय नेता थे। “उत्तर प्रदेश के विकास और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका व्यक्तित्व आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता रहेगा।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि “श्रद्धेय बाबूजी अपने मूल्यों और आदर्शों पर सदैव अडिग रहे। अपनी प्रशासनिक दक्षता से उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी।”

यह भी पढ़ें…

संसद का मानसून सत्र आज होगा समाप्त, विपक्षी हंगामे के बीच सरकार ने पेश किए कई अहम विधेयक

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनकी पुण्यतिथि पर मनाए जाने वाले ‘हिंदू गौरव दिवस’ की शुभकामनाएं दीं और कहा कि बाबूजी की विरासत आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र, धर्म और संस्कृति के प्रति सदैव प्रेरित करती रहेगी।

यह भी पढ़ें…

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में तेजी, 406 किमी नींव का काम पूरा

पूर्व डिप्टी सीएम व अन्य भाजपा नेताओं के साथ-साथ दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि “श्रीराम मंदिर निर्माण और संस्कृति व धर्म की रक्षा में कल्याण सिंह का संघर्ष सदैव स्मरणीय रहेगा।”

कल्याण सिंह को भारतीय राजनीति में रामभक्ति, सुशासन और हिंदू गौरव के प्रतीक के रूप में याद किया जाता है।

यह भी पढ़ें…

मंडल-मंदिर संतुलन के शिल्पकार थे कल्याण सिंह… बाबूजी ने दिया भाजपा को नया जनाधार