Gorakhpur News: अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में एक पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पूरी तरह निराश और हताश हो चुके हैं तथा उनकी नजर सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर टिकी है।
राहुल गांधी पर गंभीर आरोप
महंत राजू दास ने कहा कि राहुल गांधी अब पूरी तरह निराश और हताश हो चुके हैं और उनकी नजर केवल सत्ता की कुर्सी पर है। उन्होंने आरोप लगाया,
“सनातन संस्कृति का अपमान करना अगर कोई सीखना चाहता है तो राहुल गांधी से सीखे। उन्हें सिर्फ प्रधानमंत्री पद दिखाई दे रहा है।”
महंत ने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनकी पूरी टीम संविधान खत्म करने पर तुली हुई है। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस नेता देश में इस्लाम स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
पश्चिम बंगाल और विपक्ष पर टिप्पणी
राजू दास ने पश्चिम बंगाल की राजनीति पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
“पश्चिम बंगाल में संविधान खत्म हो चुका है। जब विपक्ष ही नहीं बचेगा तो संविधान कैसे बचेगा?”
बिहार की वोटर अधिकार यात्रा पर प्रतिक्रिया
हाल ही में कांग्रेस और राजद द्वारा बिहार में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर टिप्पणी करते हुए महंत राजू दास ने दावा किया कि इस यात्रा का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि “बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है और इस यात्रा से कुछ भी हासिल नहीं होने वाला,”
यह भी पढ़ें…
पवन सिंह–अंजलि विवाद में नया मोड़, यूपी महिला आयोग ने कमिश्नर को लिखा पत्र
राहुल गांधी के आरोप
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में भाजपा पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। पटना में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर उन्होंने कहा था कि वोट चोरी का मतलब केवल वोट की चोरी नहीं है, बल्कि यह अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी भी है।
यह भी पढ़ें…
प्रदेश का महाब्रिज, ऊपर 6 लेन पर दौड़ेंगे वाहन, नीचे 4 ट्रैक पर ट्रेनें…
राहुल गांधी ने यहां तक दावा किया कि भाजपा सिर्फ वोट ही नहीं बल्कि राशन कार्ड और जमीन तक छीनने पर आमादा है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटों की संख्या बराबर होने के बावजूद विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा, जिससे साफ है कि चुनाव चोरी किए गए।
राजनीतिक हलचल तेज
महंत राजू दास के बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज कर दी है। एक ओर जहां भाजपा समर्थक इसे राहुल गांधी के खिलाफ जनता की राय मान रहे हैं, वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता इस बयान को राजनीतिक साजिश करार दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें…