ट्रेन के AC कोच में मिला मासूम बच्ची का शव, मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस में हड़कंप

Mumbai News: मुंबई-कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच के बाथरूम में एक 7-8 साल की बच्ची का शव कूड़ेदान में मिलने से सनसनी फैल गई। यात्रियों ने रेलवे अफसरों को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Mumbai News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुर्ला स्थित LTT पर शनिवार को यात्रियों और रेलवे पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब गोरखपुर से आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस (Kushinagar Express) के एसी कोच के टॉयलेट डस्टबिन में 7-8 साल के मासूम का शव बरामद हुआ. जैसे ही इस खौफनाक राज से पर्दा उठा, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. जीआरपी ने तुरंत कोच को खाली कराया।

टॉयलेट का डस्टबिन बना सबूत, CCTV खंगाल रही पुलिस
जांचकर्ताओं का मानना है कि आरोपी ने शव को छिपाने के लिए एसी कोच के टॉयलेट के डस्टबिन का इस्तेमाल किया. यह दृश्य इतना भयावह था कि पुलिसकर्मियों तक के रोंगटे खड़े हो गए. जीआरपी अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने ट्रेन में कहां और कैसे वारदात को अंजाम दिया.

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अफसर व पुलिस मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची का कहीं से अपहरण किया गया था। बच्ची का अपहरण उसके ही रिश्तेदार ने किया था।

ये भी पढ़े-

गणेशोत्सव पर मुंबई–कोंकण रूट पर चली ‘मोदी एक्सप्रेस’, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

तुरंत इसकी सूचना रात 1:50 बजे स्टेशन प्रबंधक को दी गई. इसके बाद रेलवे प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल जांच शुरू हो चुकी है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि पूरी विस्तृत रिपोर्ट जल्द भेजी जाएगी. इस घटना से यात्रियों में खौफ और चिंता का माहौल है