राजधानी के स्कूलों को लगातार मिल रही बम धमकी, छात्रों-अभिभावकों में दहशत

Delhi School Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे संदेश लगातार मिल रहे हैं। गुरुवार को एक साथ छह स्कूलों को ऐसी धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी पाने वाले स्कूलों में द्वारका सेक्टर-5 और प्रसाद नगर के कुछ प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं।

सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्कूलों में सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस धमकी भरे संदेशों के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

इससे एक दिन पहले भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी। जिनमें मालवीय नगर का एसकेवी स्कूल और प्रसाद नगर का आंध्र स्कूल शामिल थे। वहीं, 18 अगस्त को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका में भी इसी तरह की कॉल आई थी, जिसके बाद स्कूल खाली कराना पड़ा था। उस मामले में भी धमकी झूठी निकली।

यह भी पढ़ें…

दिल्ली के दरियागंज में दर्दनाक हादसा… पुरानी इमारत ढहने से 3 मजदूरों की मौत

लगातार मिल रही धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली के स्कूलों को लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन सरकार और जांच एजेंसियां इसे गंभीरता से नहीं ले रही हैं। बच्चों और अभिभावकों में खौफ का माहौल है, लेकिन सीएम रेखा गुप्ता को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।”

यह भी पढ़ें…

CM Rekha Gupta पर हमला निंदनीय, आतिशी ने कहा लोकतंत्र में हिंसा के लिए जगह नहीं

स्कूलों को मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ अभिभावकों और छात्रों की चिंता भी गहरा दी है।

यह भी पढ़ें…

CM Rekha Gupta पर हमला करने वाले की हुई पहचान, गुजरात का निवासी निकला हमलावर