Ayodhya में सातवां भव्य रामलीला महोत्सव, बॉलीवुड सितारे निभाएंगे रामायण के किरदार

Shri Ramleela Mahotsav: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर भव्य रामलीला महोत्सव की गवाही देने जा रही है। इस वर्ष रामलीला का सातवां संस्करण आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत गुरुवार को भूमि पूजन के साथ हुई।

अयोध्या के मेयर गिरिश त्रिपाठी ने विधिवत भूमि पूजन कर इस सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अयोध्या की रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मलिक और फाउंडर महासचिव शुभम मलिक ने मेयर का स्वागत कर आयोजन की औपचारिक शुरुआत की।

22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कार्यक्रम

रामकथा पार्क में 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक यह रामलीला आयोजित की जाएगी। आयोजकों के मुताबिक, यह केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को रामायण के आदर्शों से जोड़ने का प्रयास है।

यह भी पढ़ें…

योगी सरकार ने शुरू की स्मार्ट नगर पालिका योजना, मिलेगा 4 से 10 करोड़ का अनुदान

फिल्म और टीवी जगत के सितारे मंच पर

हर साल की तरह इस बार भी कई नामचीन कलाकार रामायण के किरदार निभाएंगे।

  • राहुल भूचर – प्रभु श्रीराम

  • अर्चना – माता सीता

  • मनीष शर्मा – रावण

  • राजेश पुरी – हनुमान

  • मनोज तिवारी – बाली

  • रवि किशन – केवट

  • बिंदू दारा सिंह – भगवान शंकर

  • अवतार गिल – राजा दशरथ

  • विनय सिंह – कुंभकर्ण

यह भी पढ़ें…

Ayodhya में पेजावर मठ की टोली ने की श्रीराम स्तुति, 65 महिलाओं की रही सहभागिता

दूरदर्शन और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण

आयोजन का सीधा प्रसारण दूरदर्शन और अयोध्या की रामलीला के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, ताकि देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु इसका आनंद ले सकें।

परंपरा और आस्था का संगम

आयोजकों ने दावा किया है कि अयोध्या की रामलीला परंपरा, भव्यता और आस्था का अद्वितीय संगम होगी। यह आयोजन अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व पटल पर और मजबूत करने में सहायक होगा।

यह भी पढ़ें…

इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के बहाने यूपी की चौसर सजाने में जुटे अखिलेश