ड्रग्स व हथियार तस्करी पर सुरक्षा बलों की सर्जिकल स्ट्राइक, पकड़ा गया बड़ा जखीरा

Manipur News: मणिपुर में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क पर सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने संयुक्त अभियान चलाकर चंदेल जिले से करीब 7 करोड़ रुपये मूल्य की अफीम बरामद की है। यह कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा से लगे संवेदनशील इलाके में की गई।

भूमिगत छिपाई गई थी अफीम
असम राइफल्स के अनुसार, यह ऑपरेशन चंदेल जिले के साजिक ताम्पाक क्षेत्र में चलाया गया। यहां जमीन के नीचे दबाकर 138.5 किलोग्राम अफीम छिपाई गई थी। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6.9 करोड़ रुपये आंकी गई है। सुराग यह भी मिले हैं कि अफीम सीमा पार के ड्रग्स सिंडिकेट के जरिए भारत लाई गई थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सौंपा गया माल
बरामद अफीम को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए इंफाल स्थित NCB कार्यालय के हवाले कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब NCB की टीमें विस्तृत जांच और कानूनी कार्रवाई करेंगी।

यह भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई… ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा

अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रहार
असम राइफल्स का कहना है कि यह सफलता सीमा पार से हो रही नशे की तस्करी पर करारा प्रहार है। गौरतलब है कि हाल ही में मणिपुर में सुरक्षा बलों ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप भी पकड़ी थी।

सिर्फ इसी हफ्ते, सुरक्षाबलों ने मणिपुर के विभिन्न इलाकों में उग्रवादियों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करते हुए:

  • 3 उग्रवादी कैडरों को गिरफ्तार किया।
  • 53 अवैध हथियार, 7 IED और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया।
  • मोर्टार, इंसास राइफल, कार्बाइन, पिस्टल, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ कवर और सैन्य वर्दियां बरामद कीं।
  • 110 राउंड AK-47 और 16 राउंड LMG गोलियां भी पकड़ी गईं।

यह भी पढ़ें…

तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता पार्टी से निलंबित, भाजपा गठबंधन पर उठाए सवाल

ड्रग्स और हथियारों का गठजोड़
अधिकारियों का कहना है कि मणिपुर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी आपस में गहराई से जुड़ी हुई है। यही कारण है कि सेना और अर्धसैनिक बल लगातार संयुक्त अभियान चला रहे हैं ताकि न केवल नशे के अवैध धंधे पर बल्कि उग्रवादियों की सप्लाई चेन पर भी रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें…

शादी का विरोध बना खून की वजह, दुमका में प्रेमी ने दंपती की हत्या कर बेटियों पर किया हमला