Apple iPhone 17: Apple आज अपना लॉन्चिंग इवेंट आयोजित कर रहा है जिसमें लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने की उम्मीद है। इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं।
Apple iPhone 17: Apple आज साल का बड़ा इवेंट करने जा रहा है, जिसमें कंपनी कई न्यू प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. इसको Awe Dropping नाम दिया है. इसमें iPhone 17, 17 Air और iPhone 17 Pro को अनवील किया जाएगा. साथ ही Apple AirPods और Apple Watch Series 11 को लॉन्च किया जा सकता है. Apple पोर्टल, Youtube और ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स पर इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को देखा जा सकेगा. आइये जानते हैं कि इस इवेंट में क्या-क्या लॉन्च होगा।
एपल आज के इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगा। इस साल कंपनी चार मॉडल लॉन्च करेगा, जिसमें कंपनी पहली बार Air वेरिएंट को भी लॉन्च करने जा रही है।
iPhone 17: यह एपल की iPhone 17 सीरीज का सबसे बेस वेरिएंट है, जिसमें 6.3-इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। खबरों की मानें तो कंपनी इस बार सेल्फी के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
iPhone 17 Pro: रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो मॉडल को कंपनी नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतार सकती है। इस बार कंपनी हॉरिजेंटल कैमरा बार मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने एंट्री-लेवल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
iPhone 17 Pro Max: एपल का प्रो मैक्स वेरिएंट बेहतर बैटरी की चाह रखने वालों के लिए बेस्ट डिवाइस है। रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग प्रो मैक्स डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो यह पहले के मुकाबले थोड़ा मोटा होगा, जिससे इसमें कुछ बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
iPhone 17 Air: एपल का यह प्रोडक्ट इस सीरीज का सबसे नया वेरिएंट है। यह फोन कंपनी के पिछले साल के प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करेगा। एयर वेरिएंट के बारे में बताया जा रहा है कि एपल के इस मॉडल का डिजाइन सिर्फ 5.5mm होगा। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले मिलेगा और सिंगर रियर कैमरा दिया जाएगा।
TechWoven केस: Apple के बारे में खबर है कि कंपनी इस बार TechWoven केस भी लॉन्च करने जा रही है। यह नई केस लाइनअप पिछले साल के FineWoven केस लाइनअप को रिप्लेस करेगा। इसमें यूजर्स को डिटेचबल स्ट्रैप मिलेगा।
iPhone 17 Air स्मार्टफोन पर होगा फोकस
आईफोन 17 सीरीज का बड़ा हाइलाइट होने वाला है iPhone 17 Air स्मार्टफोन। यह ऐपल का सबसे पतला आईफोन होगा। कहा जाता है कि कंपनी प्लस मॉडल को स्किप करके आईफोन 17 एयर को लाने जा रही है। उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी इवेंट का कीनोट यानी शुरुआत टिम कुक करेंगे। उसके बाद एक-एक करके नई घोषणाएं की जाएंगी।
इतने बजे शुरू होगा Apple का इवेंट
भारतीय समय के अनुसार यह इवेंट मंगलवार रात 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा, जिसे ऐपल के यूट्यूब चैनल समेत एक्स और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के लाइव ब्लॉग में भी आपको सभी अपडेट्स इस इवेंट से जुड़े मिलेंगे।