Bigg Boss 19 में 1 कटोरी दाल पर मचा बवाल, फैंस बोले- ये भी कोई मुद्दा है

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में अवेज दरबार के आंसू निकलने वाली हैं। उनके और गौरव खन्ना के बीच मन-मुटाव हो जाएगा और नॉमिनेशन के कारण दोनों के रिश्ते में खटास आ जाएगी।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का आगाज 24 फरवरी से हो गया है. वहीं प्रीमियर के अगले ही दिन सलमान खान के शो में लड़ाईयां शुरु होती हुई नजर आईं. वहीं ये सिलसिला तीसरे एपिसोड में भी जारी रहा है. दूसरे एपिसोड में जहां खाने के मुद्दे पर अभिषेक के साथ तीखी बहस के बाद नेहल चुडासमा के बीच बहस देखने को मिली तो वहीं अब तीसरे एपिसोड में गौरव खन्ना से बसीर अली की एक कटोरी दाल को लेकर झगड़ा होता दिख रहा है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस भी रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देख फैंस का कहना है कि जीतेगा तो गौरव खन्ना ही.

अवेज दरबार और गौरव खन्ना में पड़ी फूट

दरअसल, अब ‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना और अवेज दरबार के बीच कुछ ऐसा होगा कि अवेज अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे। नॉमिनेशन टास्क के कारण इन दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया है। अवेज दरबार ने नॉमिनेशन टास्क में गौरव खन्ना को नॉमिनेट कर दिया है। अवेज ने गौरव खन्ना की ड्यूटी को लेकर मुद्दा उठाया और उन्हें बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया। उनकी ये बात गौरव को पसंद नहीं आई। नॉमिनेशन टास्क के बाद गौरव खन्ना इस मुद्दे पर अवेज से सवाल-जवाब करते हुए दिखाई दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

 

मेकर्स ने 27 अगस्त के ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इसमें गौरव खन्ना का अग्रेसिव अवतार देखने को मिला। वहीं, जीशान कादरी भी गौरव के लिए अपमानजनक शब्द बोलते नजर आए। उन्होंने गौरव को ‘जाहिल आदमी’ कह दिया।