Noida Traffic Alert : उत्तर प्रदेश के नोएडा में शनिवार (30 अगस्त) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के चलते कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था की है और लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, दिल्ली से आने वाले चिल्ला रोड, डीएनडी से फिल्म सिटी तक, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-93 (नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे), एनएसईजेड, फेज-2, सेक्टर-81, मॉडल टाउन सेक्टर-62 से लेकर 60 अंडरपास और एलिवेटेड रोड से फिल्म सिटी फ्लाईओवर तक रूट डायवर्जन किया गया है।
यह भी पढ़ें…
यूपी में स्कॉलरशिप के लिए बदले नियम; योगी सरकार ने लागू की नई व्यवस्था
कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस, नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा और तैयारियों में जुटा है। सीएम योगी नोएडा दौरे के दौरान एक खास कंपनी के कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान क्षेत्र के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें…
कानपुर में Google Maps की सर्वे कार पर हमला, ग्रामीणों ने चोर समझकर पीटा…
विशेष कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा
नोएडा के सेक्टर-80 में स्थित राफे एमफाइबर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भारतीय सेना के लिए हथियार बनाने का काम करती है। कंपनी की ओर से शनिवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें…