मन मोह लेगा केदारनाथ मंदिर के पीछे बादल से झांकता हिमालय का यह वीडियो

वायरल हुआ केदारनाथ के अनुपम सौंदर्य का वीडियो

सोशल मीडिया पर हमारे देश की प्राकृतिक सुन्दरता को प्रदर्शित करते कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर केदारनाथ के अनुपम सौंदर्य का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें केदारनाथ मंदिर के पीछे साफतौर पर हिमालय पर्वत का सुंदर नजारा दिख रहा है।

वैसे तो लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण में भारी कमी आई थी, जिसके बाद पहाड़ी इलाकों से सटे कई शहरों से पहाड़ दिखाते वीडियो व सड़कों पर कई जंगली जानवरों की चहल-कदमी के वीडियो भी सामने आए थे।

बादलों से घिरे पर्वत की खूबसूरती देखकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे महादेव की कृपा बता रहे हैं।

हिमालय के इस अलौकिक सौंदर्य को देखकर ट्विटर पर यूजर्स हर हर महादेव के साथ इस वीडियो को रिट्वीट कर रहे हैं।

इस वीडियो को देखने से पता चलता है कि इसे किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है। ट्विटर पर अब तक लाखों यूजर्स इसे देख चुके हैं।

केदारनाथ के इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर परवीन कासवान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

केदारनाथ के इस अनुपम सौंदर्य वाले वीडियो को देखकर किसी का मन भी खुश हो जाएगा।

फिलहाल यह वीडियो कब और किसने बनाया इसके बारे में साफतौर तक नहीं कहा जा सकता और livenewindia.com इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि भी नहीं करता।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *