Mukhtar Ansari Son arrested: यूपी के पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र मुख्तार अंसारी उमर अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूपी गैंगस्टर अधिनियम के तहत जब्त संपत्ति को छुड़ाने की कोशिश में फर्जीवाड़ा करने का आरोप उमर पर लगा है.
Mukhtar Ansari Son arrested: बता दें कि यह संपत्ति फर्जीवाड़ा कुख्यात गैंगस्टर और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी से जुड़ी बताई जा रही है. संपत्ति की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर संपत्ति को अवमुक्त कराने की मांग की थी.
लेकिन जांच में सामने आया कि इस प्रक्रिया में अवैधानिक लाभ लेने की नीयत से उमर ने अपनी मां और 50 हजार की इनामिया अफ्सा अंसारी के फर्जी दस्तावेज-हस्ताक्षर का इस्तेमाल किया.
पुलिस ने उमर अंसारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर थाना मुहम्मदाबाद में केस दर्ज कर लिया. इस केस में उनके वकील लियाकत अली की भी भूमिका संदिग्ध पाई गई है, जो फिलहाल फरार हैं. पुलिस टीम लियाकत अली की गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही है, जबकि उमर अंसारी से पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि उमर अंसारी ने साल 2023 में एक याचिका दायर कर यूपी के बांदा जेल में बंद अपने पिता मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा होने का आरोप लगाया था. बीते साल 28 मार्च को मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से 5 बार विधायक रहे अंसारी की बांदा के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
इधर, मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की भी परेशानी बढ़ गई है. 30 मई 2025 को मऊ एमपी-एमएलए कोर्ट ने 2 साल की सजा सुनाई थी. हेट स्पीच का यह मामला यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का है. चुनाव में अब्बास अंसारी सुभासपा और सपा के गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मऊ सदर सीट से मैदान में उतरे थे. 3 मार्च 2022 को चुनाव प्रचार के दौरान नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर मोहल्ले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने खुलेआम अधिकारियों को धमकी देने की बात कही थी.