हवा में 2 घंटे तक घूमता रहा Air India का विमान, KC वेणुगोपाल समेत कई सांसद थे सवार

Air India Flight: तिरुवनंतपुरम से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एअर इंडिया के प्लेन को एक घंटे बाद चेन्नई के लिए डायवर्ट कर दिया गया. करीब दो घंटे तक प्लेन ने लैंडिंग की इजाजत मांगी, जिसके बाद उसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई।

Air India Flight: तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के एक विमान को तकनीकी समस्या के कारण रविवार शाम चेन्नई भेजा गया. जानकारी के अनुसार इस फ्लाइट में पांच सांसद भी मौजूद थे. केसी वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अडूर प्रकाश, के. राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस इस विमान से दिल्ली जा रहे थे. एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एआई2455 के चालक दल ने संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और खराब मौसम के कारण विमान को एहतियातन चेन्नई की ओर मोड़ दिया.”

2 बार में उतर पाया प्लेन

वेणूगोपाल ने बताया कि करीब 2 घंटे तक हम उतरने की परमिशन का इंतजार करते रहे और हवा में चक्कर चलाते रहे। जब पहली बार में प्लेन लैंड करने जा रहा था तो उसी रनवे पर पहले से ही एक प्लेन था। पायलट ने तुरंत यू-टर्न लेकर फ्लाइट को हवा में ले गया। दोबार सिंग्नल मिलने फ्लाइट लैंड की गई।

एयर इंडिया प्रवक्ता ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि हमें प्रभावित यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. चेन्नई में हमारे सहयोगी यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए उन्हें सहायता प्रदान कर रहे हैं और यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं. इस प्लेन में कई सांसद भी सवार थे.

वेणूगोपाल की की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस सांसद वेणूगोपाल ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। उन्होंने DGCAIndia और MoCA_GoI से निवेदन किया कि घटना की तत्काल जांच हो और जवाबदेही तय हो। साथ ही मांग की है कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।