India Asia Cup 2025: टीम इंडिया का एलान आज, BCCI पहुंचे सूर्या…

Asia Cup 2025 India Squad Announcement: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। पहला मुकाबला टीम इंडिया 10 सितंबर को दुबई में यूएई से खेलेगी।

Asia Cup 2025 India Squad Announcement: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान आज यानी 19 अगस्त को होने जा रहा है। टीम के चयन के लिए दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है। बता दें कि यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा।

पिछले साल रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद यह टीम काफी बदल चुकी है और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति हाल फिलहाल में खेलने वाली टीम को ही एशिया कप के लिए यूएई भेज सकती है। आज यानी 19 अगस्त को टीम इंडिया का एलान होना है।

बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे सूर्या

इस दौरान टीम इंडिया के टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई की चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर दोनों ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं। थोड़ी ही देर में टीम इंडिया का एलान होगा.

सूर्यकुमार यादव और अजीत अगरकर ही मुंबई में हैं

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ही मुंबई में हैं। वे दोनों मुंबई से ही आते हैं, जबकि सिलेक्शन कमिटी में शामिल कई सदस्यों को बाहर से आना था। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कुछ चयनकर्ता मुंबई समय से नहीं पहुंच सके हैं। पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं। दूसरी ओर, टीम सिलेक्शन मीटिंग मुंबई के बीसीसीआई हेडक्वार्टर में होना है।

आज हो जायेगा टीम का एलान

भारत की राष्ट्रीय चयन समिति संयुक्त अरब अमीरात में अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए मंगलवार को जब 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी, तो उसके सामने एक मजबूत टी20 ढांचे में शुभमन गिल जैसे शानदार बल्लेबाज को फिट करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड दौरे ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल के लिए नौ से 28 सितंबर तक होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। अजीत अगरकर और उनके सहयोगियों के लिए यह सबसे बड़ी पहेली होगी, लेकिन भारतीय क्रिकेट इस समय टी-20 प्रतिभाओं का कारखाना है, जिसमें कम से कम 30 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में आने के लिए तैयार हैं और एक स्थान के लिए तीन से चार विकल्प उपलब्ध हैं।