The Bads Of Bollywood Star Cast: द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पोस्टर सामने आ गया है जिससे सीरीज की स्टार कास्ट सामने आ गई है. पोस्टर के साथ नेटफ्लिक्स ने बताया है कि आज सीरीज का प्रीव्यू भी रिलीज होगा.
The Bads Of Bollywood Star Cast: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान हिंदी फिल्मों में अपने डेब्यू के लिए तैयार हैं। आर्यन अपकमिंग वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से बतौर डायरेक्टर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रहे हैं। दो दिन पहले ही सीरीज का एक फर्स्ट टीजर वीडियो रिलीज किया गया था। अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है, जिससे वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा हो गया है।
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की फुल स्टार कास्ट
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मच अवेटिड सीरीज Baaads of Bollywood नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली है. सीरीज का प्रीव्यू आज आने वाला है. इसी बीच बादशाह ने बेटे की सीरीज का एक जबरदस्त पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सीरीज के सितारे नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में बॉबी देओल, लक्ष्य, राधव जुयाल, गौतमी कपूर, मोना सिंह और मनोज पाहवा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख ने शेयर किया पोस्टर
शाहरुख ने अपने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- ‘पर्दा गिरने का वेट कर रहे हो, ये शो पर्दा फाड़ कर आ रहा है. Baaads of Bollywood का प्रीव्यू आज आने वाला है.’ इस पोस्ट के साथ एक पोस्टर शेयर किया गया है, जहां शो की स्टारकास्ट नजर आ रही है. इस पोस्ट को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. बीते दिनों शो की पहली झलक सामने आई थी.
Parda girne ka wait kar rahe ho? Yeh show parda phaad ke aa raha hai.
The Ba***ds of Bollywood Preview, out today#TheBadsOfBollywoodOnNetflix@RedChilliesEnt @gaurikhan #AryanKhan @bilals158 #ManavChauhan @bonniejain @thedeol #Lakshya @TheRaghav_Juyal @sahherbambba… pic.twitter.com/dPTOnB4vUd— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 20, 2025
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आर्यन खान के डायरेक्शन वाली वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट नजर आ रही है. इस पोस्टर के साथ नेटफ्लिक्स ने बताया है कि आज सीरीज का प्रीव्यू भी रिलीज किया जाएगा. नेटफ्लिक्स ने लिखा- ‘पर्दा गिराने का इंतजार कर रहे हो? ये शो पर्दा फाड़ के आ रहा है, ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ प्रीव्यू आज रिलीज होगा.’
Raj Kundra की पहली पंजाबी फिल्म ‘Mehar’ का ट्रेलर रिलीज, पत्नी शिल्पा शेट्टी ने की तारीफ