खाद किल्लत के बीच यूरिया बना भगवान, आरती उतारते दिखे रायबरेली के किसान

UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने ग़ुस्से और बेबसी को अनोखे अंदाज़ में व्यक्त किया। डलमऊ तहसील क्षेत्र में किसानों को लंबे इंतजार के बाद जब यूरिया की एक-एक बोरी मिली, तो उन्होंने उसे भगवान का दर्जा देते हुए आरती उतारी। किसानों का कहना है कि यूरिया मिलना अब वरदान मिलने जैसा हो गया है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। किसान रूपेश मौर्य, जिन्हें 8 बीघे खेत के लिए यूरिया की जरूरत थी, लंबे समय से खाद की तलाश में थे। लेकिन उन्हें मात्र एक बोरी यूरिया ही मिली। निराशा के बीच उन्होंने बोरी को सिर पर उठाकर पूजा की और आरती उतारी।

सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में अंतर

सरकार का दावा है कि जनपद में खाद की कोई कमी नहीं है और समितियों व गोदामों में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। विभाग के अनुसार, बफर स्टॉक में 2,289 मीट्रिक टन यूरिया और समितियों में 582 मीट्रिक टन उपलब्ध है। इसके अलावा एनपीके और डीएपी की भी पर्याप्त आपूर्ति बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Lucknow: मंत्री AK शर्मा के विभाग पर बिफरे MLA राजेश्वर सिंह, CM योगी से की शिकायत…

लेकिन हकीकत यह है कि किसानों को समितियों से खाद नहीं मिल रही। कई समितियों में पैसा जमा करने के बाद भी उन्हें यूरिया उपलब्ध नहीं हो पाई। मजबूरन किसानों को निजी दुकानों से सौ रुपये अधिक प्रति बोरी की दर पर खाद खरीदनी पड़ रही है।

छोटे किसानों पर संकट गहरा

कुचरिया गांव के किसान रमेश ने बताया कि तीन बोरी यूरिया खाद लेने के लिए उन्हें निर्धारित दर से तीन सौ रुपये अधिक चुकाने पड़े। उनका कहना है कि अगर समितियों में खाद उपलब्ध होती, तो उन्हें निजी दुकानों का सहारा न लेना पड़ता। बड़े किसानों पर इसका असर कम है, लेकिन छोटे किसान सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

साइबर ठगों का नया कारनामा, APK फाइल का लिंक भेज फ़ोन किया हैक; निकाले 1 करोड़ 28 लाख

प्रशासन का दावा

इस बीच, एआर सहकारिता रामसागर चौरसिया ने कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है। गुरुवार तक बीस समितियों में 504 मीट्रिक टन यूरिया पहुंच जाएगी और 143 समितियों में पहले से ही पर्याप्त स्टॉक मौजूद है।

किसान आंदोलित

किसानों का कहना है कि यदि सरकारी समितियों में खाद की आपूर्ति समय पर और पारदर्शी ढंग से हो, तो उन्हें काला बाज़ारी और अतिरिक्त दाम पर खाद खरीदने की मजबूरी न झेलनी पड़े।

यह भी पढ़ें…

Lucknow News: लखनऊ के एक घर में मिला 2 सगे भाइयों का शव, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना