Baaghi 4 Box Office Collection: इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई नई और कुछ हफ्तो पुरानी फिल्मों के बीच कमाई के लिए तगड़ी जंग हुई. जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म का डंका बजा है।
Baaghi 4 Box Office Collection: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘बागी 4’ ने अच्छी एडवांस बुकिंग की बदौलत ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई कर ली है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 ने रिलीज हुए होते ही अपने कलेक्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के लिए अभी से कुछ कह मुश्किल है।
बागी 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Baaghi 4 Box Office Collection )
बागी 4 ने सिद्धार्थ और जान्हवी कपूर की परम सुंदरी का 7.37 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन हासिल किया है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले हफ्ते 29 अगस्त को परमसुंदरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं हफ्तेभर में 41.6 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 62.75 करोड़ हो चुकी है.
बागी 4 की बात करें तो यह हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं, जिसे ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है. वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़े-
Dhamaal 4: फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, धमाल 4 की कास्ट और रिलीज डेट अनॉउंस
एक्शन फिल्म ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की पिछले फिल्में कामयाब रही हैं। साल 2016 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी की ये फिल्म हिट रही और इसका दूसरा पार्ट यानी ‘बागी 3’ भी उससे भी आगे निकल गई। वहीं ‘बागी 3’ इन दोनों फिल्मों के जैसा जादू नहीं चला पाई। अब करीब 5 साल बाद इसका चौथा पार्ट रिलीज किया गया है। ‘बागी 4’ को लेकर फिलहाल क्रिटिक्स रिव्यू अच्छे नहीं मिले इसलिए फिलहाल इस फिल्म से अभी किसी तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती।
ये भी पढ़े-
The Conjuring: हॉलीवुड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, ओपनिंग डे पर बनाया रिकॉर्ड