Bharadisand में सीएम धामी ने बनाई चाय, लोगों से योजनाओं पर लिया फीडबैक

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने सहज और मिलनसार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। गुरुवार सुबह इसका नजारा भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में देखने को मिला, जब सीएम धामी मॉर्निंग वॉक के दौरान एक स्थानीय चाय दुकान पर रुक गए और खुद चाय बनाने लगे।

मुख्यमंत्री धामी ने चंद्र सिंह नेगी की दुकान पर मौजूद लोगों को अपने हाथों से चाय पिलाई और उनसे बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनता से सरकार द्वारा संचालित विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं पर सीधा फीडबैक लिया।

उत्तराखंड सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर स्वयं चाय बनाकर वहां मौजूद लोगों को दी।”

स्वयं सीएम धामी ने भी एक्स पर लिखा, “गुरुवार को सुबह भ्रमण के दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में चंद्र सिंह नेगी के प्रतिष्ठान पर चाय की चुस्कियों का आनंद लिया। इस दौरान स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे विकास योजनाओं पर फीडबैक भी लिया।”

यह भी पढ़ें…

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में स्कूल हुए बंद…

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सत्र के समापन के बाद भराड़ीसैंण में कुछ समय बिताना उनके लिए खास अनुभव है। धामी ने गैरसैंण को न सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बताया, बल्कि संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल भी कहा।

यह भी पढ़ें…

Naini Lake: नैनी झील का एयरेशन सिस्टम हुआ जर्जर, ऑक्सीजन का स्तर हुआ कम

गौरतलब है कि इन दिनों गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है। बुधवार को विधानसभा ने “उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक-2025” पास किया है। इस कानून के तहत मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम और गैर-सरकारी अरबी व फारसी मदरसा मान्यता नियम 1 जुलाई 2026 से समाप्त हो जाएंगे। अब सिख, जैन, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदायों के शैक्षिक संस्थानों को भी पारदर्शी मान्यता प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें…

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, उफान पर नदियाँ, प्रशासन अलर्ट