Janta Darshan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता से अभद्रता या दुर्व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनसेवकों को चेतावनी
सहारनपुर से आई एक महिला ने मुख्यमंत्री से शिकायत की कि उनके पास राशन कार्ड नहीं है और जब वे राशन लेने जाती हैं तो डीलर अभद्रता करता है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि “हर जनसेवक को आमजन के साथ शालीनता से पेश आना होगा, किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा।”
जमीन विवाद के मामले प्रमुख
इस बार जनता दर्शन में सबसे अधिक शिकायतें जमीनी विवादों से जुड़ी रहीं। प्रयागराज से आए एक सीआरपीएफ जवान ने जमीन के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी। इस पर योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी तरह शामली से आई एक महिला ने शिकायत की कि उनके पति असम में तैनात हैं और प्रयागराज में खरीदी गई जमीन का कब्जा लेने में दिक्कत हो रही है। मुख्यमंत्री ने पत्र लेकर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें…
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की होगी सघन जांच
मरीजों को आर्थिक सहायता का भरोसा
मंजू देवी त्रिपाठी नामक महिला ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है और उन्हें आर्थिक मदद की आवश्यकता है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया कि जरूरतमंद मरीजों को सरकार पूरी आर्थिक सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि अस्पताल से अनुमान (एस्टिमेट) भिजवाएं, सरकार खर्च का प्रबंध करेगी।
यह भी पढ़ें…
UP news: सरकारी विभाग में 37 साल से नौकरी, 750 रुपये महीने सैलरी; योगी ने बदली किस्मत…
दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक
गाजीपुर से आए दिव्यांग उधम यादव ने पेंशन, आयुष्मान कार्ड, हैंडपंप और आवास की मांग की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत समस्या का समाधान करने और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें इलेक्ट्रॉनिक वॉकिंग स्टिक भी प्रदान की।
बच्चों से अपनत्व भरा संवाद
जनता दर्शन में कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा, उनके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा। बच्चों को उन्होंने चॉकलेट और टॉफ़ी भेंट की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
यह भी पढ़ें…