CM Yogi का प्रशासनिक मास्टरस्ट्रोक, एक हफ्ते में 9 आईपीएस अफसरों की तैनाती बदली

UP IPS transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया।

1996 बैच के आईपीएस अफसर विजय सिंह मीना को सीतापुर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (PTC) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं गाजियाबाद कमिश्नरेट में केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। आकाश कुलहरि को झांसी परिक्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि कल्पना सक्सेना को मेरठ सेक्टर का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।

एक दिन पहले भी हुए थे तबादले

इससे पहले सोमवार को भी सरकार ने पांच आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया था। इसमें डीजी एमके बशाल को होमगार्ड संगठन का महासमादेष्टा, एडीजी जय नारायण सिंह को पॉवर कॉर्पोरेशन, प्रशांत कुमार द्वितीय को एडीजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार, आईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल को इंटेलिजेंस मुख्यालय और डीआईजी सत्येंद्र कुमार को पीएसी आगरा अनुभाग का डीआईजी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें…

बेटे को खिलाया जहर, फिर दंपती ने की आत्महत्या, शाहजहांपुर में दर्दनाक मामला

लगातार बदलाव के पीछे की तैयारी

विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारी सीजन और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त कर रही है।

यह भी पढ़ें…

यूपी में रोजगार की नई सौगात, योगी सरकार ने सौंपी 2438 नियुक्तियां