पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का संबोधन

Voter Adhikar Yatra: बिहार में कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ सोमवार को राजधानी पटना में एक प्रतीकात्मक पदयात्रा के साथ संपन्न होने जा रही है। लगभग चार किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा को ‘गांधी से अंबेडकर’ नाम दिया गया है।

यात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से हुई। इसके बाद पदयात्री एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, आयकर गोलंबर और नेहरू पथ होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल तक पहुंचेंगे।

वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी

महागठबंधन के सभी प्रमुख नेता इस यात्रा के अंतिम चरण में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अंबेडकर पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी सभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक समापन जुलूस का नेतृत्व करेंगे।

यह भी पढ़ें…

Bihar Election से पहले CM Nitish का बड़ा ऐलान, हर परिवार की एक महिला को मिलेंगे 10000

1,300 किलोमीटर की यात्रा

‘वोटर अधिकार यात्रा’ ने 25 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है। इंडिया गठबंधन ने इस यात्रा को ‘वोट चोरी के खिलाफ जन आंदोलन’ के रूप में प्रस्तुत किया है।

यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और राजधानी पटना पहुंचने से पहले औरंगाबाद, गया, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा जैसे जिलों से होकर गुजरी।

यह भी पढ़ें…

PM Modi और उनकी मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, राजनीतिक विवाद तेज

राजनीतिक महत्व

विशेषज्ञों का मानना है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह यात्रा विपक्षी गठबंधन के लिए जन समर्थन जुटाने का बड़ा प्रयास है। वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल इस यात्रा को लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और मतदाता सूची में गड़बड़ियों के खिलाफ अभियान के रूप में पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

Bihar SIR: तीन लाख वोटरों पर चुनाव आयोग को शक, नोटिस भेजकर मांगा जवाब