Asia Cup में आज अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग की भिड़ंत, जानें भारत का मैच कब?

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप 2025 का आगाज आज अफगानिस्तान वर्सेस हॉन्ग कॉन्ग मैच से होना है। यह मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेल जाएगा।

Asia Cup 2025 Full Schedule: एशिया कप 2025 का आगाज आज यानी, मंगलवार 9 सितंबर से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है। वहीं सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया कल यानी बुधवार, 10 सितंबर से अपने अभियान का आगाज करेगी। टी20I प्रारूप में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में इस साल एशिया के शीर्ष और उभरते हुए क्रिकेट देशों के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

ये है भारत के मुकाबले

10 सितंबर 2025, दूसरा मैच (ग्रुप ए)

यूएई बनाम भारत, दुबई, 8:00 PM

14 सितंबर 2025, छठा मैच (ग्रुप ए)

भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई, 8:00 PM

19 सितंबर 2025, 12वां मैच (ग्रुप ए)

भारत बनाम ओमान, अबू धाबी, 8:00 PM

19 सितंबर को लीग स्टेज का आखिरी मैच ओमान से होगा. टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.

कहां देख पाएंगे LIVE Streaming?

एशिया कप 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग SONY LIV पर होगी. दरअसल, Sony इंडिया ने November 2024 में Asian Cricket Council (ACC) की 2024–2031 तक के सभी टूर्नामेंट ब्रॉडकास्टिंग राइट्स $170 मिलियन में खरीदा था. जिनमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के Asia Cups, Under-19 और Emerging Teams Asia Cups के मुकाबले भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े-

Asia Cup 2025 की शुरुआत आज से, टीम इंडिया कब और किस से खेलेगी अपना पहला मैच?