रणजी से पहले Ajinkya Rahane ने छोड़ी कप्तानी, मुंबई टीम को बड़ा झटका…

Ajinkya Rahane: मुंबई टीम के पास अब सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जइसवाल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों का समूह मौजूद है, जिनमें नेतृत्व क्षमता भी है।

Ajinkya Rahane Captaincy: भारतीय क्रिकेट में उठापटक के बीच एक बड़ी खबर आई है. अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने गुरुवार को घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया. रहाणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि यह फैसला उन्होंने इसलिए लिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह किसी नए लीडर को तैयार करने का सही समय है.

क्या कहा रहाणे ने?
रहाणे ने लिखा, ‘मुंबई टीम का नेतृत्व करना और टूर्नामेंट जीतना मेरे लिए एक बहुत बड़ा सम्मान था। अब जब एक नया घरेलू सत्र शुरू होने वाला है और मुझे लगता है कि नई जिम्मेदारियों के लिए नई कप्तानी को तैयार करना जरूरी है। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है। मैं बल्लेबाज के रूप में पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और मुंबई की ओर से खेलना जारी रखूंगा, ताजा ट्रॉफी जीतने का लक्ष्य है।’

IPL 2025 में KKR के कप्तान थे

रहाणे IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान थे, जिसके लिए उन्होंने 147.27 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में सबसे ज्यादा 390 रन बनाए थे। उनकी कप्तानी में KKR (पांच जीत और दो मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था) आठवें स्थान पर रही थी।

Yash Dayal Case: यौन उत्पीड़न मामले में यश दयाल पर कसेगा कानूनी शिकंजा, हाईकोर्ट की अहम सुनवाई