Amit Mishra ने किया संन्‍यास का एलान, IPL में दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड

Amit Mishra retired: अमित मिश्रा ने गुरुवार को खेल के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का एलान कर दिया है। उन्‍होंने इंटरनेशनल करियर में 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले।

Amit Mishra retired: भारतीय टीम के लेग स्पिनर जो पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे उन्होंने 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अपने 25 साल लंबे क्रिकेट करियर के दौरान अमित मिश्रा ने कई उपलब्धियां भी हासिल की जिसमें उनके नाम आईपीएल में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हैं जो अब तक कोई भी खिलाड़ी करने में कामयाब नहीं हो सका है।

बेस्‍ट बॉलिंग पर एक नजर

वनडे में मिश्रा के बेस्‍ट बॉलिंग स्‍पैल की बात करें तो यह 6/48 है। 2013 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ उन्‍होंने यह कारनामा किया था। मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर जिम्‍बाब्‍वे टीम 39.5 ओवर में 163 रन पर सिमट गई थी। मिश्रा ने 8.5 ओवर में 5.43 की इकोनॉमी से 48 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

टेस्‍ट में मिश्रा ने 1 बार 5 विकेट हॉल किया। उनके बेस्‍ट प्रदर्शन की बात करें तो 5/71 एक इनिंग में और 7/72 एक टेस्‍ट में रहा। उन्‍होंने 2008 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टेस्‍ट डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अपने करियर का आखिरी टेस्‍ट 2016 में खेला था।

आईपीएल में हैट्रिक

अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्‍यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्‍होंने लीग में 3 बार यह कारनामा किया। उन्‍होंने (2008, 2011 और 2013) अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए यह कारनामा किया था। 2008 में दिल्‍ली की ओर से खेलने हुए उन्‍होंने डेक्‍कन चार्जर्स के खिलाफ लगातार 3 विकेट लिए थे।

ICC ODI Rankings: ODI के नंबर 1 ऑलराउंडर बने Sikandar Raza, जडेजा-हार्दिक को छोड़ा पीछे

अमित मिश्रा ने 2003 में अपना वनडे डेब्यू किया, लेकिन असली मौका उन्हें 2008 में टेस्ट क्रिकेट में मिला और ये मौका उन्हें मिला महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में  जब अनिल कुंबले चोटिल हुए, तब मिश्रा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहली ही पारी में 5 विकेट लेकर सबको चौंका दिया. पूरे मैच में उन्होंने 7 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. उस समय हर कोई कह रहा था भारत को अनिल कुंबले के बाद एक और बेहतरीन लेग स्पिनर मिल गया है.

ये भी पढ़े-

Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, पीड़ितों के परिवार को भेजा मैसेज