Shikhar Dhawan in Online Betting App Case: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (गुरुवार) पूछताछ के लिए बुलाया. मामला ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ा हुआ है.
Shikhar Dhawan in Online Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को 4 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। बेटिंग ऐप 1xBet में सुरेश रैना के बाद धवन का नाम सामने आया है। ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच तेज कर दी है। शिखर धवन को प्रचार गतिविधियों में भूमिका स्पष्ट करने के लिए पेश होने को कहा गया है।
अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है मामला
सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी 1xBet नामक एक ‘अवैध’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी इस जांच के तहत धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि 39 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हैं। ईडी पूछताछ के दौरान इस ऐप से उनके संबंधों को समझना चाहता है।
ये भी पढ़े-
ICC ODI Rankings: ODI के नंबर 1 ऑलराउंडर बने Sikandar Raza, जडेजा-हार्दिक को छोड़ा पीछे
बता दें कि पिछले कुछ समय से ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ जांच में तेजी की है। ईडी का ध्यान प्रतिबंधित सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet, Fairplay,Parimatch, Lotus365 के लिए फिल्मी हस्तियों और क्रिकेटरों की ओर से किए जा रहे विज्ञापनों पर भी है। रैना से पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है।
ये भी पढ़े-
Amit Mishra ने किया संन्यास का एलान, IPL में दर्ज है ये अनोखा रिकॉर्ड