Bollywood: ऋतिक की ‘क्रिश 4’ पर बड़ा अपडेट, राकेश रोशन ने किया रिलीज़ का खुलासा

Krrish 4 Release Date: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 4 कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी इसके बारे में उनके पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने अपडेट शेयर किया है।

Krrish 4 Release Date: बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों की बात हो और कृष फ्रेंचाइजी का जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं। राकेश रोशन (Rakesh Roshan) की इस सफल सीरीज ने दर्शकों को भारत का अपना सुपरहीरो दिया है। अब इस फ्रेंचाइजी के चौथे भाग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार निर्देशक की कुर्सी खुद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) संभालेंगे और फिल्म 2027 में रिलीज होगी। जी हां, खुद राकेश रोशन ने इंटरव्यू में ये अपडेट दिया है।

कहां तक पहुंचा ‘कृष 4’ का काम?

राकेश रोशन अपनी फिल्मों को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करते. वक्त लेकर प्रोजेक्ट के लिए प्लान तैयार होता है. जिसके बाद फिल्म को फ्लोर पर लाया जाता है. अब क्योंकि इस बार उनके बेटे ऋतिक रोशन Krrish 4 का डायरेक्शन संभाल रहे हैं. तो वहीं उन्होंने बताया कि, स्क्रिप्ट लिखने में ज्यादा समय नहीं लगा. हालांकि, बजट का दबाव था. पर अब हमें फिल्म के बजट का अंदाजा लग गया है कि कितना खर्च हो सकता है. तो जल्द ही फिल्म का काम शुरू कर दिया जाएगा. हालांकि, ऋतिक भी पिता की राह पर ही चलते नजर आ रहे हैं.

इस दौरान राकेश रोशन ने फिल्म के टाइमलाइन के बारे में भी बताया. वो कहते हैं कि फिल्म का काम तेजी से चल रहा है. वो अगले साल के मिड तक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. यानी 2026 में ही काम शुरू किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काफी ज्यादा है. वो फिल्म को फ्लोर पर ले जाने से पहले पूरी तरह से तैयार रहना चाहते हैं.

ऋतिक रोशन करेंगे निर्देशन

फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट यह है कि इस बार ऋतिक रोशन न सिर्फ हीरो का किरदार निभाएंगे बल्कि निर्देशन की कमान भी संभालेंगे. यह खबर सुनकर फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है.

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

जब से राकेश रोशन ने इस फिल्म की पुष्टि की है, फैंस लगातार सोशल मीडिया पर ‘कृष 4’ की चर्चा कर रहे हैं. सुपरहीरो फ्रैंचाइजी की यह चौथी फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और विजुअली दमदार फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़े-

Mirzapur The Film: मुंबई में शुरू मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग, बीना त्रिपाठी के अवतार में लौटीं रसिका दुग्गल

2027 में रिलीज की तैयारी

जब राकेश रोशन से पूछा गया कि फिल्म कब रिलीज होगी, तो उन्होंने कहा कि ‘कृष 4’ को 2027 में रिलीज करने की योजना है. प्रोडक्शन के पैमाने को देखते हुए इसकी शूटिंग 2026 के अंत तक चलेगी.

ये भी पढ़े-

अभिनव कश्यप ने Salman Khan को बताया गुंडा, दबंग डायरेक्टर ने फैमिली पर भी लगाए आरोप