तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता पार्टी से निलंबित, भाजपा गठबंधन पर उठाए सवाल

Telangana Politics: तेलंगाना की सियासत में बड़ा फेरबदल हुआ है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने अपनी एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की बेटी के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन पर “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल होने और संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

बीआरएस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हाल ही में कविता का व्यवहार और उनके कदम पार्टी के सिद्धांतों और अनुशासन के खिलाफ रहे। यही वजह है कि पार्टी अध्यक्ष केसीआर ने कठोर निर्णय लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बीआरएस पहले से ही अंदरूनी कलह और राजनीतिक दबाव से गुजर रही है। निलंबन से एक दिन पहले ही कविता ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने वरिष्ठ नेता हरीश राव और पूर्व सांसद मेघा कृष्णा रेड्डी पर केसीआर की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें…

शादी का विरोध बना खून की वजह, दुमका में प्रेमी ने दंपती की हत्या कर बेटियों पर किया हमला

कविता का विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। कुछ दिन पहले विदेश प्रवास के दौरान उन्हें अचानक तेलंगाना बोग्गु घानी कर्मिका संघम (टीबीजीकेएस) की मानद अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। उन्होंने इस फैसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि यह उनके खिलाफ साजिश है।

वहीं, एक लीक हुए पत्र को लेकर भी उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए। पत्र में उन्होंने अपने पिता केसीआर से भाजपा के खिलाफ और तीखा रुख अपनाने की मांग की थी। कविता ने आरोप लगाया कि पत्र लीक की जांच करने के बजाय पार्टी ने उन्हें ही दोषी ठहराया और सजा दी।

यह भी पढ़ें…

JPSC रिजल्ट में देरी से अभ्यर्थियों का गुस्सा… रांची में प्रदर्शन, शीघ्र घोषणा की मांग

कविता ने यह भी दावा किया कि बीआरएस को भाजपा में मिलाने की कोशिशें हो रही हैं, जिसका वे शुरू से विरोध करती रही हैं। उन्होंने संकेत दिया कि उनके खिलाफ कार्रवाई का असली कारण यही है।

निलंबन के इस फैसले ने बीआरएस में अंदरूनी खींचतान को और उजागर कर दिया है। अब देखना होगा कि कविता आगे क्या राजनीतिक कदम उठाती हैं और यह विवाद तेलंगाना की राजनीति को किस दिशा में ले जाता है।

यह भी पढ़ें…

बिहार की राजनीति पर हेमंत सोरेन का बयान, कहा- वोट चोरी की साज़िश बेनकाब