गणपति बप्पा मोरया! राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, “देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश सभी बाधाओं को दूर करें और उनके आशीर्वाद से देशवासी पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाते हुए सशक्त भारत के निर्माण में योगदान दें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रार्थना की कि यह पर्व सभी के लिए मंगलमय हो। उन्होंने कहा, “मैं भगवान गजानन से प्रार्थना करता हूं कि वे अपने सभी भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”

यह भी पढ़ें…

भारत-फिजी संबंधों पर हुई अहम बातचीत, पीएम मोदी बोले– साझा इतिहास हमारी ताकत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि यह पावन अवसर सभी बाधाओं को दूर करे और देशवासियों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।

यह भी पढ़ें…

सुरक्षा की फ्रंटलाइन पर दिखेगा महिलाओं का जज़्बा, CISF ने बनाई खास यूनिट

गणेश चतुर्थी पर देशभर में श्रद्धालु बड़े ही उत्साह के साथ भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। इस पर्व को लेकर मंदिरों और पंडालों में रौनक का माहौल है।

यह भी पढ़ें…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीपी राधाकृष्णन से की भेंट, उपराष्ट्रपति पद पर सफलता की दी शुभकामनाएं