India-Fiji Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों को और मजबूत करने तथा रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में उनके फिजी दौरे के दौरान शुरू हुई ‘फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइसलैंड कोऑपरेशन (FIPIC)’ पहल ने न सिर्फ भारत-फिजी बल्कि पूरे पैसिफिक क्षेत्र से जुड़ाव को नई ताकत दी है। उन्होंने गिरमिटिया भारतीयों के योगदान को याद करते हुए फिजी में रामायण मंडली और सांस्कृतिक परंपराओं की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का ऐलान किया। इसके तहत भारत फिजी को ट्रेनिंग और इक्विपमेंट उपलब्ध कराएगा। साथ ही साइबर सिक्योरिटी और डेटा प्रोटेक्शन में भी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए चुनौती है और इस लड़ाई में भारत फिजी के सहयोग की सराहना करता है।
यह भी पढ़ें…
सुरक्षा की फ्रंटलाइन पर दिखेगा महिलाओं का जज़्बा, CISF ने बनाई खास यूनिट
शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भी अहम समझौते हुए। भारत फिजी यूनिवर्सिटी में हिंदी और संस्कृत पढ़ाने के लिए शिक्षक भेजेगा और फिजी के पंडित भारत आकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीपी राधाकृष्णन से की भेंट, उपराष्ट्रपति पद पर सफलता की दी शुभकामनाएं
फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका रविवार को दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और भारतीय विश्व मामलों की परिषद में “शांति का सागर” विषय पर व्याख्यान भी दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा भारत-फिजी रिश्तों को नई दिशा देने वाली साबित होगी।
यह भी पढ़ें…