‘नमोत्सव’ में दिखा मोदीजी का संघर्ष से शिखर तक का सफर, दर्शक हुए भावविभोर

Gujarat News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय नाट्य और मेगा म्यूजिकल मल्टीमीडिया कार्यक्रम ‘नमोत्सव’ ने सूरत के सरसाना डोम में दर्शकों में उत्साह और प्रेरणा का संचार किया। यह आयोजन पूरी तरह हाउसफुल रहा, जिसमें गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

150 कलाकारों ने गढ़ा भव्य मंचन
गुजरात के प्रसिद्ध साहित्यकार और कलाकार साईराम दवे के नेतृत्व में 150 कलाकारों की टीम ने पीएम मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उनके बचपन, संघर्ष के दिन, गुजरात के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर और फिर प्रधानमंत्री के रूप में वैश्विक नेता के तौर पर उनकी पहचान को जीवंत किया गया। इसमें उनकी महत्वाकांक्षी योजनाओं, देशहित में उठाए गए फैसलों और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक नेतृत्व को भी प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया।

राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने की सराहना
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, पीएम मोदी के जीवन पर एक संपूर्ण मल्टीमीडिया और लाइव स्टेज शो तैयार करने के लिए 150 से अधिक कलाकारों ने गहन शोध और कड़ी मेहनत की है। साईराम दवे ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिया है। यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। मैं व्यक्तिगत रूप से और सूरत की जनता की ओर से पीएम मोदी का नमन करता हूं।

यह भी पढ़ें…

Gujarat में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित, कई गांवों का संपर्क टूटा

दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ
दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम को प्रेरणादायी और अभूतपूर्व बताया।

  • इकबाल कड़ीवाला ने कहा, “यह कार्यक्रम शानदार था। मोदीजी के जीवन के कई अनजाने पहलुओं को जानने का मौका मिला। भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मोदीजी जरूरी हैं।”
  • नीरव शाह ने कहा, “इतना भव्य और दिव्य शो मैंने पहले नहीं देखा। मोदीजी का जीवन हमें सिखाता है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
  • रेशमा लापसीवाला ने कहा, “17 सितंबर को मोदीजी का जन्मदिन है और उससे पहले उनका जीवन मंच पर देखना विशेष अनुभव है।”
  • वृजेश उनडकट ने कहा, “साईराम दवे और उनकी टीम ने मोदीजी का जीवन बेहद खूबसूरती से प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।”

यह भी पढ़ें…

बैंक में मिलेगा माँ का दूध… नवजात शिशुओं को मिलेगा जीवनदायिनी सहारा

युवाओं में ऊर्जा और प्रेरणा
‘नमोत्सव’ को लेकर दर्शकों का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि पीएम मोदी की जीवन यात्रा युवाओं के लिए लगातार प्रेरणा बनी हुई है। शो में कला, संगीत, तकनीक और नाट्य प्रस्तुति का ऐसा संगम हुआ, जिसने इसे महज एक मंचन नहीं बल्कि प्रेरणा का उत्सव बना दिया।

यह भी पढ़ें…

PM Modi के स्वागत को अहमदाबाद तैयार, ‘सिंदूर’ की डिबिया लेकर पर पहुंची महिलाएं