Asia Cup 2025 में दिलचस्पी इस बात को लेकर कम है कि इस बार कौन जीत सकता है, बल्कि इस बारे में ज्यादा है कि भारत को कौन रोक सकता है.
India Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का 17वां एडिशन 9 सितंबर से शुरू होना जा रहा है, जोकि 28 सितंबर तक चलेगा। भारत की मेजाबनी में यह टूर्नामेंट इस बार अबू धाबी और दुबई में खेला जाएगा। पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला एक दिन बाद यानि 10 सितंबर को खेलेगी। आइए जानते हैं कि इस एशिया कप में टीम इंडिया के मुकाबले कब-कब हैं?
भारतीय टीम का यूएई से इस मैदान पर होगा सामना
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए आगामी एशिया कप अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए काफी अहम रहने वाला है। भारतीय टीम को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ दुबई के मैदान पर 10 सितंबर को खेलना है। भारतीय टीम का इस ग्राउंड पर रिकॉर्ड टी20 इंटरनेशनल में लगभग बराबर का देखने को मिला है, जिसमें अब तक 9 मैच खेले हैं तो उसमें से 5 में जहां जीत मिली है वहीं 4 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
कितने बजे शुरू होगा भारत और यूएई के बीच मुकाबला
एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान जब किया गया था तो उसमें सभी मैचों की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होनी थी, लेकिन यूएई में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आयोजन समिति ने मैचों को शुरू करने के समय को आधा घंटा आगे बढ़ाने का फैसला लिया। ऐसे में अब भारत और यूएई के बीच होने वाला ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा जिसमें टॉस शाम 7:30 पर होगा।
ये भी पढ़े-
Hockey Final: हॉकी टीम पर पैसों की बारिश, कोरिया को हराकर जीता हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। पिछली बार जब टीम इंडिया एशिया कप खेली थी तो टीम की कमान रोहित शर्मा के पास थी। इस बार यह टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इसलिए पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप खेलने वाली है।
ये भी पढ़े-
Asia Cup से पहले Shreyas Iyer बने कप्तान, इंडिया ए की नई टीम का ऐलान