गणेश विसर्जन के दौरान पथराव: बीजेपी सांसद ने वोट बैंक राजनीति को ठहराया जिम्मेदार

Ganesh Visarjan in Karnataka: कर्नाटक के मड्डुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई पथराव की घटना पर बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरी घटना वोट बैंक की राजनीति से जुड़ी हुई है और इसी वजह से असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती।

वोट बैंक के लिए ढील
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अगर सरकार राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर सख्त कार्रवाई करती, तो ऐसी घटनाएँ घटित ही नहीं होतीं। उन्होंने कहा, “वोट बैंक की राजनीति के कारण असामाजिक तत्वों को छूट दी जाती है। यही वजह है कि ऐसे लोग बार-बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।”

यह भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई… ठेकेदारों और बिचौलियों के ठिकानों पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का हवाला
बीजेपी सांसद ने सवाल उठाया कि इस तरह की घटनाएँ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में क्यों नहीं होतीं। उनके मुताबिक, इन राज्यों में कानून व्यवस्था कड़ी है और राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होता, इसी वजह से असामाजिक तत्व हिम्मत नहीं जुटा पाते।

यह भी पढ़ें…

तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता पार्टी से निलंबित, भाजपा गठबंधन पर उठाए सवाल

कानून व्यवस्था पर चिंता
प्रसाद ने कर्नाटक की कानून व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धार्मिक आयोजनों के दौरान किसी भी समुदाय को माहौल बिगाड़ने का अवसर न मिले। उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक हस्तक्षेप का परिणाम बताया।

यह भी पढ़ें…

शादी का विरोध बना खून की वजह, दुमका में प्रेमी ने दंपती की हत्या कर बेटियों पर किया हमला