Patna School Girl Death: राजधानी पटना के गर्दनी बाग स्थित एक सरकारी गर्ल्स मिडिल स्कूल में पांचवीं कक्षा की छात्रा जोया (12 वर्ष) की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। बुधवार को स्कूल के शौचालय में छात्रा गंभीर रूप से जली हुई हालत में बेहोश पाई गई थी। उसे तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया। उन्होंने चितकोहरा गोलंबर पर प्रदर्शन करते हुए सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम के कारण इलाके में यातायात ठप हो गया और पुलिस को स्थिति संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
शिक्षक पर गंभीर आरोप
मामले ने तब नया मोड़ लिया जब मृत छात्रा के परिजनों ने स्कूल के शिक्षक अनिल पर आरोप लगाया। उनका कहना है कि शिक्षक ने जोया को डराने-धमकाने का काम किया था, जिससे वह मानसिक रूप से दबाव में थी। परिजनों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस पर हमला और पथराव
प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पथराव में एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। तनाव को देखते हुए गोलंबर के आसपास की सभी दुकानें ऐहतियातन बंद करा दी गईं।
यह भी पढ़ें…
Bihar News: नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 3 आतंकी, पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट
स्थिति पर प्रशासन की निगरानी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। वहीं, जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि छात्रा की मौत की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें…
प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला: “20 साल सत्ता में, उद्योग नीति सिर्फ चुनावी स्टंट”
स्थानीय आक्रोश
मामले ने इलाके में गहरा रोष पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि स्कूल प्रशासन और पुलिस दोनों ही मामले में लापरवाह रहे, जिसके कारण एक मासूम की जान गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें…