UP Police हिरासत में युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने लगाया ये आरोप

Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान रवि राजपूत (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोप में हिरासत में लिया था। रविवार को रवि ने कोतवाली परिसर स्थित शौचालय में फांसी लगा ली।

इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि पुलिस ने लड़की के परिवार से तीन लाख रुपये लेकर उनके बेटे की हत्या कर दी। इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों और डायल 112 के पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर लिया

अस्पताल में मृत घोषित
घटना के बाद पुलिसकर्मी युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहाबाद ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करने के निर्देश दिए।

परिजनों का आरोप, थाने के बाहर जाम
रवि की मौत की खबर मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा होकर जाम लगाने लगे। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने रवि को पाँच दिन तक हिरासत में रखा और उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना देर से दी।

यह भी पढ़ें…

Lucknow में आर-ईवी एक्सपो का आयोजन… LITH-ON बना प्रतिभागी

पुलिस की कार्रवाई
एसपी नीरज जादौन ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। प्रारंभिक जांच के आधार पर उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा PRV-112 के दो पुलिसकर्मियों, अन्य पुलिसकर्मियों और किशोरी के परिजनों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें…

लखनऊ में बीती रात से भारी बारिश, इन 30 जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी

जांच जारी
एसपी ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और थाने के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें…

लखनऊ में पटाखा फ्रैक्ट्री में विस्फोट से 4 की मौत; मलबे में दबे कई लोग