UP News: जिले के कलान थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, कलान क्षेत्र के गांव बाराखुर्द निवासी कमल देव सिंह (38) रविवार की शाम रोजाना की तरह अपने खेत की रखवाली करने गए थे। खेत पर ही उनका ट्यूबवेल था, जहां वे रात्रि विश्राम भी करते थे। इस दौरान तिलौआ गांव निवासी सत्यवीर (36) ने उनसे अपने घर के सामने लगे नल की मरम्मत कराने की मदद मांगी थी।
सोमवार सुबह कमल देव साइकिल से सत्यवीर के घर पहुंचे। वहां दोनों मिलकर नल की सरिया खींचने लगे। लेकिन सरिया की लंबाई ज्यादा होने से वह ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टच हो गई। सरिया में तेज करंट दौड़ गया और देखते ही देखते दोनों के शरीर में आग लग गई। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें…
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियादें, जनसेवकों के दुर्व्यवहार पर दिखाई सख्ती
गांव में कोहराम
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। एक साथ दो लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना पर चौकी प्रभारी बाराकलां प्रदीप सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें…
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की होगी सघन जांच
परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक कमल देव अविवाहित थे। जबकि सत्यवीर अपने पीछे पत्नी आरती (25), बेटी प्रियंका (8) और बेटा अंशुल (6) को छोड़ गए हैं। सत्यवीर की मौत से उनका परिवार गहरे सदमे में है और गांव में हर कोई गमगीन है।
यह भी पढ़ें…