छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में CM का एक्शन, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

Barabanki News: बाराबंकी में रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में सोमवार को LLB छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटने के मामले में योगी सरकार एक्शन में है। सीओ सिटी हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।

Barabanki News: राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी के रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स की मान्यता रद्द होने के बाद भी एडमिशन लेने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किय। इसमें 25 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से नाराज छात्रों और कार्यकर्ताओं ने देर रात अस्पताल और डीएम आवास पर भी हंगामा किया। और आज लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी ग्राउंड में मंगलवार को बड़ी संख्या में ABVP के कार्यकर्ता और इससे जुड़े छात्र प्रदर्शन करने पहुंचे है। छात्र श्रीराम स्वरूप यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुए बवाल के बाद पुलिस के लाठीचार्ज से आक्रोशित है।

लाठीचार्ज मामले में योगी का ऐक्शन

इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में छात्रों की समस्या का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों पर हुई कार्रवाई पर नाराजगी जताई है। मंडलायुक्त अयोध्या को रामस्वरूप विश्वविद्यालय बाराबंकी की डिग्री की वैधता की जांच के आदेश दिए है। शाम तक रिपोर्ट मांगी गई।  मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लाठीचार्ज की घटना की आईजी अयोध्या रेंज जांच करेंगे। वहीं छात्रों पर सीओ सिटी हर्षित चौहान हटाए दिए गए हैं। कोतवाल रामकिशन राणा, चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है।

ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में कानूनी मान्यता और अवैध वसूली के खिलाफ चल रहे छात्रों के प्रदर्शन में सोमवार को भारी तनाव पैदा हो गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी छात्रों के समर्थन में शामिल थे. दोपहर लगभग 3:30 बजे जब प्रदर्शन दिल्ली की ओर बढ़ रहा था, तब नगर कोतवाली पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक और सीईओ मौके पर पहुंचे और छात्र प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने प्रयास करने लगे. लेकिन छात्रों ने विरोध जताते हुए उन्हें परिसर में जाने नहीं दिया. इससे माहौल गर्म हो गया.

पुलिस से झड़प में कई छात्र घायल

छात्रों की पुलिसकर्मियों से भी भिड़ंत हो गई. इस झड़प में 22 छात्र घायल हो गए. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्रों को इलाज के लिए सफेदाबाद स्थित मेयो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  वहीं इस झड़प की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई देखी जा सकती है।

सोमवार सुबह से शुरू हुए प्रदर्शन पर 11 बजे एबीपीवी कार्यकर्ता के साथ कॉलेज में अन्य विषय के छात्र भी प्रदर्शन में शामिल हो गए। छात्रों का उग्र प्रदर्शन और हंगामे के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस से छात्रों के बीच नोकझोंक हो गई।

सूत्रों के अनुसार, छात्र आज मंगलवार को भी अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रख सकते हैं. वहीं पुलिस की और से भी एहतियातन पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. वहीं एबीवीपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लखनऊ में भी अपना विरोध दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.