Lucknow: मंत्री AK शर्मा के विभाग पर बिफरे MLA राजेश्वर सिंह, CM योगी से की शिकायत…

Lucknow News: लखनऊ के नगर विकास मंत्री एके शर्मा के विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरोजिनीनगर से विधायक राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मंत्री एके शर्मा के विभाग की शिकायत की है।

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने आज CM योगी से मुलाकात की। इस दौरान राजेश्वर सिंह ने लखनऊ में जल भराव, खराब सड़कों और जाम नालियों की शिकायत CM योगी आदित्यनाथ से की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ नगर निगम और नगर विकास विभाग की समीक्षा की भी मांग की। बता दें कि यूपी में नगर विकास विभाग के मंत्री ए के शर्मा हैं। विधायक ने आलमबाग, इंदिरानगर, राजाजीपुरम और हजरतगंज जैसे इलाकों में जलभराव की शिकायत की है।

मुख्यमंत्री का रुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की शिकायतों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कदम उठाए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, योगी ने अधिकारियों को इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करने और तत्काल समाधान के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. यह मुलाकात बीजेपी के भीतर विभागीय कार्यप्रणाली को लेकर उठ रहे सवालों को दर्शाती है।

विधायक ने नगर विकास विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में विभाग अपेक्षित परिणाम देने में विफल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बुनियादी सुविधाओं के विकास में लापरवाही बरती जा रही है, जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है. राजेश्वर सिंह ने मांग की कि मुख्यमंत्री इस विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा करें और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.