ICC ODI Rankings: ODI के नंबर 1 ऑलराउंडर बने Sikandar Raza, जडेजा-हार्दिक को छोड़ा पीछे

Sikandar Raza ICC ODI Rankings: जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भी वह 9 पायदान चढ़कर 22वें नंबर पर पहुंचे।

Sikandar Raza ICC ODI Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा बुधवार को जारी की गई खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग में हलचल हुई। जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा को बादशाहत मिल गई है। वह नए नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर बन गए हैं। रजा अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (292 अंक) और अजमतुल्लाह उमरजई (296) को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचे हैं। नबी तीसरे और उमरजई दूसरे पायदान पर हैं।  39 वर्षीय रजा साथ ही बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ स्थान ऊपर चढ़कर 22वें पर चले गए हैं।

Sikandar Raza बने नंबर 1 ऑलराउंडर

जिम्बाब्वे के T20I टीम के कप्तान सिकंदर रजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा जमाया. इससे पहले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई वनडे के नंबर-1 ऑलराउंडर थे. अब वो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

मोहम्मद नबी को भी एक पायदान का नुकसान पहुंचा है और वह 292 रेटिंग पॉइंट संग तीसरे नंबर पर आ गए हैं। भारत की ओर से सिर्फ रविंद्र जडेजा ही ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं। जडेजा 220 रेटिंग पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं।

पाथुम निशंका को भी पहुंचा फायदा

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पाथुम निशंका को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में धांसू प्रदर्शन का इनाम मिला है। निशंका ने सात पायदान की छलांग लगाई है और वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें नंबर पर आ गए हैं। निशंका ने पहले वनडे मुकाबले में 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने 76 रन जड़े थे।

ये भी पढ़े-

Virat Kohli ने बेंगलुरु भगदड़ पर 3 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, पीड़ितों के परिवार को भेजा मैसेज

केशव महाराज की बादशाहत बरकरार

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने का केशव महाराज को भी फायदा पहुंचा है। केशव वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत कर लिया है। केशव के अब कुल रेटिंग पॉइंट 690 हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर काबिज महेश तीक्षणा के 659 रेटिंग पॉइंट रह गए हैं।

ये भी पढ़े-

BCCI ने टीम इंडिया के लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर, इन कंपनियों पर बैन…