Lucknow News: राजधानी के विभूति खंड क्षेत्र में एक युवक और महिला ने जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर की कलछुल से पिटाई कर दी. इस हमले में डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार घायल हो गए.
Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) के विभूति खंड स्थित राज्य कर मुख्यालय (State Tax Headquarters) में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब कानपुर से आए बुआ-भतीजे ने GST डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में उन के हाथ-पैर में चोटें आईं। राज्य कर विभाग में उपायुक्त के पद पर तैनात प्रमोद कुमार सोमवार लगभग 01.15 बजे अपने ऑफिस में बैठकर कार्य कर रहे थे। तभी रानी निगम व इन्द्रजीत निगम, जो कि बर्रा, कानपुर के निवासी हैं, अपने हाथ में धारादर स्टील का पल्टा लेकर आए और हमला कर दिया।
पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह
विभूति खंड थाने के इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार पहले कानपुर में तैनात थे और कुछ साल पहले उनका तबादला लखनऊ हुआ था. उस दौरान इंद्रजीत निगम उनके कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. साल 2021 में इंद्रजीत ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. उसे शक था कि प्रमोद कुमार ने उस केस में उसके खिलाफ पैरवी की थी, जिसके चलते वह रंजिश रखता था. इसी रंजिश के कारण रानी निगम और इंद्रजीत ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया.
ये भी पढ़े-
AKTU का आज 23वां दीक्षांत समारोह, शुभांशु शुक्ला को मानद और IPS नवनीत को PhD की उपाधि
इंद्रजीत को ऐसा लगता था कि प्रमोद कुमार ने वह मुकदमा अपने प्रभाव से समाप्त कर दिया है. जिसकी वजह से इंद्रजीत प्रमोद से रंजिश रखता था. इसी बात को लेकर इंद्रजीत व महिला ने लखनऊ के गोमती नगर स्थित प्रमोद के दफ्तर में पहुंचकर मारपीट की है. प्रमोद की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़े-
UP स्वास्थ्य विभाग का गजब कारनामा; एक नाम पर कई जिलों में नौकरी… 3 करोड़ की सैलरी
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दोनों आरोपियों, रानी निगम और इंद्रजीत निगम, को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है.
इस हमले में बाएं हाथ में गंभीर चोट आई है. शोर मचाने पर कर्मचारी जगदीश चन्द्र कमरे के अन्दर दौड़कर आए और बीचबचाव किया. तत्काल अपने मोबाइल से 112 नम्बर डायल किया तो पुलिस मौके पर आ गई. इस घटना को कार्यालय के और कई लोगों ने देखा है.
ये भी पढ़े-
यूपी के मेडिसिन मैन” राजेश सिंह ने जेल में कैदियों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर