‘गुंडा’ कहने पर भड़के ABVP कार्यकर्ता; मंत्री OP राजभर के आवास पर काटा जमकर बवाल…

Lucknow ABVP Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार देर रात कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के आवास के बाहर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया।

Lucknow ABVP Protest: यूपी की राजधानी लखनऊ के सियासी गलियों में आजकल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की बड़ी चर्चा है। ओम प्रकाश राजभर द्वारा लाठीचार्ज का समर्थन करने और उन्हें गुंडे कहने पर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए.। सभी ने मिलकर ओम प्रकाश के घर के बाहर जमकर हंगामा किय। गुस्साए छात्रों ने नारेबाजी की और नारे लगाते हुए पुतला भी फूंका। राजधानी में इस तरह के मामले ने यूपी की राजनीति में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।

‘जीवनभर गुंडई करने वाला हम पर सवाल उठा रहा’

ABVP सदस्य पुष्पेंद्र बाजपेई ने जोर देकर कहा कि विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है जो शैक्षिक मूल्यों पर काम करता है। उन्होंने कहा, “हमारा संगठन दुनिया का सबसे बड़ा और अनुशासित संगठन है, जो एक शैक्षिक परिवार की कल्पना करता है।” यह बयान सीधे तौर पर ओपी राजभर की राजनीति और उनके फैसलों को चुनौती देने के रूप में देखा जा रहा है। एबीवीपी सदस्य पुष्पेंद्र बाजपेई ने ओपी राजभर को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए कहा, “ओम प्रकाश राजभर खुद गुंडा हैं और गुंडई के दम पर सरकार में आए हैं। जीवनभर गुंडई करने वाला, जाति की राजनीति करने वाला, आज हमें गुंडा कह रहा है।”

ये भी पढ़े-

IIT BHU के हॉस्टल में इंजीनियरिंग छात्र की मौत; पुलिस कर रही है मामले की जांच…

क्या है मामला?

सोमवार को ABVP और छात्रों ने SRMU में LLB कोर्स की मान्यता और अवैध फीस वसूली के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि विश्वविद्यालय 2022 से बिना बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की मान्यता के लॉ कोर्स चला रहा है, जिससे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें 24 से अधिक छात्र घायल हुए। कुछ छात्रों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कल यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने घायल ABVP कार्यकर्ताओं से अस्पताल में मुलाकात किया था और दोषियों पर कारवाई करने का आश्वाशन भी दिया था।

ये भी पढ़े-

ABVP कार्यकर्ताओं से मिले केशव मौर्य, KGMU में भर्ती घायल छात्रों का जाना हाल

छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने लाठीचार्ज के अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर बाहरी लोगों ने भी उन पर हमला किया। इस घटना ने पूरे प्रदेश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया।

ये भी पढ़े-

लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी IAS, ‘Fake’ पास लगी कई गाड़ियां बरामद