Hapur News: नई दिल्ली के लाल किला परिसर से 3 सितंबर को चोरी हुए एक करोड़ रुपए मूल्य के कीमती कलश का सुराग हापुड़ के असौड़ा गांव में मिला। पुलिस ने एक आरोपी भूषण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दो अन्य कलश की बरामदगी अभी बाकी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
चोरी की घटना
लाल किला के सामने स्थित 15 अगस्त पार्क में 28 अगस्त से जैन समाज का अनुष्ठान चल रहा था, जो 9 सितंबर तक चलेगा। इस अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए धोती और अंग वस्त्र पहनना अनिवार्य था।
पुलिस जांच में पता चला कि भूषण वर्मा धोती और अंग वस्त्र पहनकर कई दिनों तक अनुष्ठान स्थल पर गया। लोगों के बीच घुलमिलकर उसने मौके का फायदा उठाया और स्वर्ण कलश वाला बैग लेकर फरार हो गया।
आरोपी की पृष्ठभूमि
भूषण वर्मा असौड़ा गांव का निवासी है और कलश चोरी में पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। दिल्ली के लाल मंदिर और अशोक विहार के मंदिर से भी उसने पहले कलश चोरी किए थे। उसके खिलाफ पहले से ही 5 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके घर से एक कलश जैसी वस्तु भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें…
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
चोरी का समय और अनुष्ठान का महत्व
3 सितंबर को भूषण वर्मा जैन मुनि के भेष में अनुष्ठान स्थल में घुसा। इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मुख्य अतिथि थे। व्यापारी सुधीर जैन पूजा के लिए दो स्वर्ण कलश लेकर आए थे, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। एक कलश पर लगभग 760 ग्राम सोने का नारियल लगा था, जबकि दूसरे कलश पर हीरे, पन्ने और माणिक जड़े हुए थे।
यह भी पढ़ें…
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियादें, जनसेवकों के दुर्व्यवहार पर दिखाई सख्ती
पुलिस की कार्रवाई
चोरी की सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की कई टीमें बनाई गईं। दिल्ली और आसपास के कई शहरों में दबिश दी गई। आरोपी भूषण वर्मा से पूछताछ जारी है और बाकी दो कलश की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें…