भारत–सिंगापुर रिश्तों में नई उड़ान, विकास और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में सहयोग

India-Singapore Relations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बीच गुरुवार को हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता ने दोनों देशों के संबंधों को नई दिशा दी है। हैदराबाद हाउस में आयोजित इस बैठक में कौशल विकास, विनिर्माण, कनेक्टिविटी और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया।

प्रधानमंत्री वोंग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सिंगापुर भारत के कौशल विकास मिशन का मजबूत भागीदार बना रहेगा। इसके तहत चेन्नई में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा, जो उन्नत विनिर्माण, विमानन, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (MRO) तथा सेमीकंडक्टर सेक्टर में विशेषज्ञता विकसित करेगा। यह पहल युवाओं को उच्च स्तर की तकनीकी दक्षता प्रदान करेगी और वैश्विक बाजार में भारत की प्रतिस्पर्धा को और मज़बूत बनाएगी।

वार्ता के दौरान गुजरात स्थित गिफ्ट सिटी की भूमिका पर भी विशेष चर्चा हुई। वोंग ने इसे भारत और सिंगापुर के बीच वित्तीय सेवाओं का “नया पुल” बताते हुए कहा कि एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) के जरिए गिफ्ट निफ्टी का संचालन निवेशकों को व्यापक अवसर प्रदान करेगा। इससे भारत की पूंजी बाजार तक पहुंच बढ़ेगी और विदेशी निवेश को नई दिशा मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

Bihar Bandh: PM मोदी को गाली मामले में बिहार में चक्का जाम, NDA कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

बैठक में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए स्थायी औद्योगिक पार्कों, सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। सिंगापुर की कंपनियों ने भारत की विनिर्माण महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने की इच्छा जताई।

कनेक्टिविटी के क्षेत्र में दोनों देशों ने हवाई, समुद्री और डिजिटल सहयोग को मज़बूत करने पर बल दिया। नवी मुंबई स्थित PSA कंटेनर टर्मिनल के दूसरे चरण का संयुक्त उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और वोंग ने इसे भारत की व्यापारिक महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप बताया। यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा स्टैंडअलोन कंटेनर टर्मिनल होगा, जो आयात-निर्यात क्षमता में बड़ा इज़ाफा करेगा।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कहा, “हम भारत के साथ मिलकर कौशल विकास से लेकर उद्योग और लॉजिस्टिक्स तक हर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे। इससे दोनों देशों के लिए विकास के नए अवसर पैदा होंगे।”

यह भी पढ़ें…

GST New Slab News: पब्लिक को मिला GST में कटौती का तोहफा, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता…

प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा कि भारत–सिंगापुर साझेदारी इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और विकास की नई कहानी लिख रही है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं। उनकी यह यात्रा दोनों देशों के बीच बढ़ते भरोसे और रणनीतिक सहयोग का प्रमाण मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें…

भारत-जर्मनी रिश्तों में नई मजबूती, शिक्षा और छात्र आदान-प्रदान पर बड़ा समझौता