Japan दौरे पर पीएम मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में रणनीतिक और तकनीकी सहयोग पर फोकस

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 अगस्त को दो दिन के दौरे पर जापान पहुंचेंगे। यह उनका जापान का आठवां दौरा होगा। इस दौरान भारत और जापान के बीच 15वां वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री आपसी सहयोग की समीक्षा करेंगे और आने वाले वर्षों के लिए नई योजनाओं पर चर्चा करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जो रक्षा, व्यापार, निवेश और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देगी।

बुलेट ट्रेन यात्रा और तकनीकी सहयोग
इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि दोनों नेता सेंडाई शहर तक बुलेट ट्रेन से यात्रा करेंगे। सेंडाई सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है और भारत की तकनीकी साझेदारी के लिहाज से अहम माना जाता है। जापान ने भारत को E10 सीरीज बुलेट ट्रेन ऑफर की है, जो भूकंप के दौरान भी डीरेल नहीं होती और भविष्य में बिना ड्राइवर के संचालन की क्षमता रखती है।

गौरतलब है कि मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट में जापान की एजेंसी JICA करीब 88,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

यह भी पढ़ें…

गणपति बप्पा मोरया! राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी
इस दौरे में केवल तकनीकी ही नहीं बल्कि सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग पर भी गहन चर्चा होगी। भारत और जापान 2008 में हुई सुरक्षा सहयोग पर बनी संयुक्त घोषणा को अपग्रेड करेंगे। इसके साथ ही एक नई इकोनॉमिक सिक्योरिटी पहल शुरू की जाएगी।
इस पहल के अंतर्गत सेमीकंडक्टर, क्रिटिकल मिनरल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, टेलीकम्युनिकेशन और क्लीन एनर्जी जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बन सकती है।

विदेश सचिव का बयान
विदेश सचिव विक्रांत मिस्री ने कहा कि भारत और जापान दोनों लोकतांत्रिक मूल्य, आपसी विश्वास और रणनीतिक सोच साझा करते हैं। दोनों एशिया की प्रमुख लोकतांत्रिक ताकतें हैं और दुनिया की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह शिखर सम्मेलन न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगा, बल्कि यह भी संदेश देगा कि भारत और जापान वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं।

यह भी पढ़ें…

भारत-फिजी संबंधों पर हुई अहम बातचीत, पीएम मोदी बोले– साझा इतिहास हमारी ताकत

वैश्विक महत्व
विशेषज्ञों का मानना है कि मोदी का यह दौरा भारत-जापान साझेदारी को नई दिशा देगा। खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, आपूर्ति श्रृंखला की मजबूती और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में यह सहयोग एशिया ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अहम भूमिका निभा सकता है।

यह भी पढ़ें…

सुरक्षा की फ्रंटलाइन पर दिखेगा महिलाओं का जज़्बा, CISF ने बनाई खास यूनिट