PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोकामा में राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर 8.15 किलोमीटर लंबी औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर 1.86 किलोमीटर लंबा छह लेन का आधुनिक पुल बनाया गया है, जिसकी लागत 1,870 करोड़ रुपये आई है।
यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार को सीधे जोड़ेगा और मोकामा (पटना) को बेगूसराय से जोड़ेगा। नया पुल पुराने और जर्जर राजेंद्र सेतु (रेल-सह-सड़क पुल) के समानांतर बनाया गया है। राजेंद्र सेतु की स्थिति खराब होने के कारण भारी वाहनों को लंबे वैकल्पिक मार्ग से जाना पड़ता था, जिससे समय और ईंधन की काफी बर्बादी होती थी।
छह लेन का यह नया पुल भारी वाहनों के लिए 100 किलोमीटर से अधिक की अतिरिक्त यात्रा को कम करेगा। इसके माध्यम से बेगूसराय, सुपौल, मधुबनी, पूर्णिया, अररिया जैसे उत्तर बिहार के जिले और शेखपुरा, नवादा, लखीसराय जैसे दक्षिण बिहार के जिले सीधे और तेजी से जुड़ेगे। इससे न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि वैकल्पिक मार्गों पर जाम की समस्या भी कम होगी।
यह भी पढ़ें…
Bihar में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ फिर शुरू, तेजस्वी और अखिलेश भी होंगे शामिल
इस पुल से उत्तर बिहार के उद्योगों और व्यवसायों को बड़ा लाभ होगा, क्योंकि ये क्षेत्र कच्चे माल के लिए दक्षिण बिहार और झारखंड पर निर्भर हैं। बेहतर सड़क संपर्क से माल ढुलाई की लागत और समय दोनों घटेंगे, जिससे व्यापार और उद्योगों को नई गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें…
Bihar SIR दावे-आपत्तियों की अंतिम तारीख नजदीक, राजनीतिक दल खामोश
परियोजना से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बुनियादी ढांचे का विकास भी तेज होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह पुल बिहार के लिए “नया विकास द्वार” साबित होगा और राज्य की प्रगति में अहम योगदान देगा।
यह भी पढ़ें…