Gujarat को पीएम मोदी की सौगात, 5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे हैं। इस दौरान वे राज्य को 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। ये परियोजनाएं सड़क, रेलवे, ऊर्जा और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी देते हुए कहा, “25 और 26 अगस्त को मैं गुजरात में रहूंगा। इस दौरान 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।”

25 अगस्त को प्रधानमंत्री अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे तथा एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं,
26 अगस्त को वे अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे और 100 देशों को बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें…

PM Modi 25 अगस्त को गुजरात दौरे पर, 1400 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

रेलवे क्षेत्र में पीएम मोदी 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। इनसे यात्रियों की सुविधा, औद्योगिक कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा।

इसके अलावा, कटोसन रोड-साबरमती के बीच यात्री ट्रेन सेवा और बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी की शुरुआत होगी, जिससे धार्मिक स्थलों तक पहुंच आसान होगी और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें…

Ahmedabad में छात्र की हत्या पर फूटा अभिभावकों का गुस्सा, स्कूल के बाहर भारी हंगामा

सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाले अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला भी रखेंगे।

इन परियोजनाओं से गुजरात में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी, परिवहन दक्षता में सुधार होगा और आर्थिक अवसर बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें…

देश का सबसे सुरक्षित शहर बना अहमदाबाद! सेफ्टी इंडेक्स में आया नंबर वन