AKTU दीक्षांत समारोह में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मिलेगा डी.लिट सम्मान

AKTU Convocation Ceremony: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में मंगलवार को होने वाले दीक्षांत समारोह का आयोजन विशेष होने वाला है। इस अवसर पर अंतरिक्ष यात्री एवं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट की मानद उपाधि भी प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहेंगे।

88 मेधावियों को पदक, 53,943 छात्रों को डिग्री
कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि समारोह में कुल 88 मेधावियों को पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 37 स्वर्ण, 26 रजत और 25 कांस्य पदक शामिल हैं। इसके अलावा 53,943 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की डिग्रियां और 86 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें…

नई दिल्ली का स्वर्ण कलश हापुड़ में बरामद, जैन अनुष्ठान में हुआ था चोरी का खेल

स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड की नई पहल
इस बार दीक्षांत समारोह में एक नई पहल की गई है। उद्यमिता और नवाचार की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड दिए जाएंगे। कुल छह श्रेणियों में ये अवार्ड प्रदान किए जाएंगे –

  • वुमेन लीड स्टार्टअप अवार्ड
  • बेस्ट सोशल इंपैक्ट स्टार्टअप अवार्ड
  • टेक इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड
  • एक्सेसिबिलिटी अवार्ड
  • सस्टेनेबिलिटी चैंपियन अवार्ड
  • हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड

इनमें वुमेन लीड स्टार्टअप अवार्ड के लिए स्टार्टअप कंपनी में महिला डायरेक्टर की हिस्सेदारी कम से कम 25% होना जरूरी है। वहीं, सोशल इंपैक्ट अवार्ड शिक्षा, स्वास्थ्य, भाषा और जीवनशैली जैसे सामाजिक क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों को दिया जाएगा। टेक इनोवेशन अवार्ड उन कंपनियों को मिलेगा, जिन्होंने पेटेंट तकनीक विकसित की हो और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया हो। इसी तरह दिव्यांगजन के लिए कार्य करने वाले स्टार्टअप को एक्सेसिबिलिटी अवार्ड और पर्यावरण, कचरा प्रबंधन व नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े स्टार्टअप को सस्टेनेबिलिटी अवार्ड दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें…

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत

बच्चों और नए कॉलेजों को भी मिलेगा अवसर
समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गाँवों के विद्यालयों में आयोजित चित्रकला, कहानी, कथन और भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को भी सम्मानित करेंगी।

इसके अलावा प्रदेश के चार नए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज – आरईसी बस्ती, गोंडा, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में नए इमर्जिंग पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी भी दी गई है। साथ ही, विश्वविद्यालय ने बीटेक छात्रों को ऑनर्स डिग्री लेने का अवसर देने की भी पहल की है।

यह भी पढ़ें…

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी फरियादें, जनसेवकों के दुर्व्यवहार पर दिखाई सख्ती