GST New Slab News: पब्लिक को मिला GST में कटौती का तोहफा, जानिए क्या-क्या होगा सस्ता…

GST New Slab News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। इसे जीएसटी 2.0 नाम दिया गया है। नई जीएसटी सिस्टम में टैक्स स्ट्रक्चर को और आसान बनाने के लिए केवल दो ही स्लैब रखे गए हैं।

GST New Slab News: जीएसटी परिषद ने बुधवार को आम सहमति से वस्तु एवं सेवा कर में व्यापक सुधारों को मंजूरी दे दी. इस निर्णय से रोटी, पराठा से लेकर हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी तक आम उपयोग की वस्तुएं सस्ती होंगी. वहीं व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर कर से पूरी तरह से राहत मिलेगी. जीएसटी में पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय कर संरचना को मंजूरी दी गयी है. नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी।

 

इन चीजों पर लगेगा 0% जीएसटी

पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी पर भी अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। पहले इन पर 5% टैक्स लगता था। पराठा और अन्य तरह की भारतीय ब्रेड भी अब सस्ती हो जाएंगी। इन पर भी पहले 5% जीएसटी लगता था। सिर्फ खाने-पीने की चीजें ही नहीं, बल्कि कुछ और चीजों पर भी टैक्स कम हुआ है। व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर पहले 18% जीएसटी लगता था। अब यह भी शून्य हो गया है। इसका मतलब है कि बीमा कराना अब सस्ता हो जाएगा।

कुछ जीवन रक्षक दवाएं भी सस्ती हो गई हैं। 33 दवाओं पर जीएसटी हटा दिया गया है। मेडिकल में इस्तेमाल होने वाली ऑक्सीजन पर भी पहले 12% जीएसटी था, जो अब नहीं लगेगा।

बच्चों के लिए भी अच्छी खबर है। पेंसिल, शार्पनर, क्रेयॉन और पेस्टल पर पहले 12% जीएसटी लगता था। अब यह सब टैक्स फ्री हो गया है। अभ्यास पुस्तिकाएं, नोटबुक और इरेजर भी अब सस्ते हो जाएंगे। इन पर भी पहले 12% जीएसटी लगता था।

5% GST (सस्ता हुआ सामान)

हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश, मक्खन, घी, चीज़, नमकीन और आइसक्रीम. यानी रोज़ाना इस्तेमाल की चीजें अब कम दाम पर। घरेलू और मेडिकल सामान भी सस्ता होगा जैसे बर्तन, सिलाई मशीन, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, साइकिल, ट्रैक्टर और छोटे किसान उपकरण, मोटरसाइकिल (350 CC तक), तीन पहिया वाहन, ट्रैक्टर.टीवी (32 इंच से ऊपर), एयर कंडीशनर और डिशवॉशर।

वही बड़े इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर टैक्स 28% से घटकर 18% कर दिया गया है।

इन वस्तुओं पर 40% जीएसटी लगेगा

लेकिन सब कुछ सस्ता नहीं हुआ है, कुछ चीजों पर टैक्स बढ़ा भी है…वो ऐसी चीजे है जो आपके स्वास्थ्य के हानिकारक है
ऐसे सामानों पर अब 40% GST लगेगा। जैसे की पान मसाला, सिगरेट, गुटखा और तंबाकू लॉटरी, कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग, ज्यादा चीनी वाली कोल्ड ड्रिंक्स और एनर्जी ड्रिंक्स और इसी के साथ 350 CC से ऊपर की मोटरसाइकिलें, प्राइवेट विमान और यॉट जैसी लग्जरियस चीजे भी महंगी होंगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी में ये सुधार आम आदमी को ध्यान में रखकर किए गए हैं. आम आदमी के दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर लगने वाले हर टैक्स की कड़ी समीक्षा की गई है और ज्यादातर मामलों में दरों में भारी कमी आई है. श्रम प्रधान उद्योगों को अच्छा समर्थन दिया गया है. किसानों और कृषि क्षेत्र के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र को भी लाभ होगा. अर्थव्यवस्था के प्रमुख चालकों को प्रमुखता दी जाएगी. वित्त मंत्री ने आगे कहा कि आम आदमी और मध्यम वर्ग की वस्तुओं पर पूरी तरह से कटौती की गई है.