Patna में भीषण सड़क हादसा… कार और ट्रक की टक्कर में 5 कारोबारियों की मौत

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पटना-गया फोरलेन पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक हादसा कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ। कार इतनी तेज़ चल रही थी कि सामने चल रहे ट्रक के अंदर घुस गई और करीब 50 मीटर तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई।

मृतकों की पहचान
पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान राजेश कुमार, कमल किशोर, सुनील कुमार, मितन और प्रकाश चौरसिया के रूप में हुई है। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घटनास्थल पर अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

यह भी पढ़ें…

Bihar Bandh: PM मोदी को गाली मामले में बिहार में चक्का जाम, NDA कार्यकर्ता सड़क पर उतरे

कारोबारी थे सभी मृतक
जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार सभी लोग कारोबारी थे और फतुहा से पटना लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें…

बिहार में बड़े मुद्दों पर नेताओं की निष्क्रियता, भड़के अमित शाह; बुलाई बैठक…

बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला
गौरतलब है कि पिछले साल बिहार के सासाराम में भी इसी तरह का हादसा हुआ था। उस समय एनएच-2 पर खड़े ट्रक से बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत और 15 लोग घायल हुए थे। लगातार हो रहे ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा और रफ्तार पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…

बिहार विवाद पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, मेरी मां को गाली देना देश की हर मां-बहन का अपमान