The Bads of Bollywood Trailer: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज से आर्यन बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।
The Bads of Bollywood Trailer: नेटफ्लिक्स की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. सोमवार को इसका धमाकेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया। पिछले महीने पहले प्रीव्यू के बाद, आर्यन खान के निर्देशन में बनी इस पहली फिल्म के प्रति प्रशंसकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. जोरदार और बेहद मनोरंजक, सात एपिसोड वाली यह सीरीज तीखे वन-लाइनर्स और बेबाक रूप से बड़े-से-बड़े पलों से भरपूर है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित, यह सीरीज पहले से ही साल की सबसे चर्चित फ़िल्मों में से एक बनने की ओर अग्रसर है. देखें ट्रेलर
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ट्रेलर ने मचाई धूम
‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ के ट्रेलर की शुरुआत लक्ष्य लालवानी से होती है, जो आसमान सिंह नाम के एक महत्वाकांक्षी अभिनेता की भूमिका में हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत तो क्लासिक अंदाज में की, लेकिन अपनी बातों से विवाद भी पैदा करते हैं। सीरीज में विजयंत कोहली और मोना सिंह, उनके माता-पिता की भूमिका में हैं जो उन्हें सुपरस्टार बनने के लिए प्रेरित करते हैं।
ट्रेलर देख फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर देख फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”शाहरुख खान की तरह उनका बेटी भी चमकने के लिए तैयार है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पूरा बॉलीवुड ही खड़ा कर दिया…नेटफ्लिक्स इम्प्रेस करने में कभी असफल नहीं होता.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसमें हमें आमिर, शाहरुख और सलमान खान की कैमियो भूमिकाएं देखने को मिलेंगी… आर्यन खान ने कुछ अनोखा कंटेंट बनाया है.”
ये भी पढ़े-
Bollywood: ऋतिक की ‘क्रिश 4’ पर बड़ा अपडेट, राकेश रोशन ने किया रिलीज़ का खुलासा
“द बैड्स ऑफ बॉलीवुड” में तीनों खान पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. इसमें रणवीर सिंह, सारा अली खान, एसएस राजामौली, बादशाह, दिशा पटानी की भी झलक देखने को मिल रही है. 18 सितंबर को यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़े-